सरकार लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने में नाकाम
नागपुर। महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Maharashtra Legislature) की पूर्व संध्या पर आयोजित सरकार की चाय पार्टी का विपक्ष ने बहिष्कार कर दिया। महाविकास आघाड़ी (Mahavikas Aghadi) के बैठक के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार (Ajit Pawar) प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 6 माह पूर्व गठित यह सरकार लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने में नाकाम रही है।
अजित पवार ने कहा कि राज्य में लगातार महापुरुषों का अपमान किया जा रहा है। रोजाना अपशब्दों का इस्तेमाल शुरू है। राज्यपाल से लेकर मंत्री, विधायक लगातार बोलते जा रहे हैं, कोई रुकने को तैयार नहीं है, कोई माफी मांगने को तैयार नहीं है। यह बात महाराष्ट्र को कभी पसंद नहीं थी। उन्होंने कहा कि खुद पर विचार और महाराष्ट्र के हित के अभाव में मुख्यमंत्री की तरफ से आयोजित चाय-पान कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रहने का निर्णय हमने एकमत से लिया है।
ऐसा 62 साल में कभी नहीं हुआ
महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद (Maharashtra-Karnataka border dispute) पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह विवाद महाराष्ट्र के निर्माण के समय से ही है। सीमावर्ती इलाकों के गांव महाराष्ट्र में आना चाहिए, यह सभी की सोच है, लेकिन इस सरकार के बनने के बाद इस समस्या के समाधान के बजाय सीमावर्ती इलाकों के गांव कर्नाटक या अन्य राज्यों में जाने का प्रस्ताव कर रहे हैं। पिछले 62 साल में महाराष्ट्र में ऐसा कभी नहीं हुआ। इस मामले में यह सरकार असफल रही है। सीमा विवाद को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री आक्रामक तरीके से बोल रहे हैं, और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को भी इसी शैली में जवाब देना चाहिए, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है।
हमने कभी नहीं किया था भेदभाव
उन्होंने कहा कि अधिवेशन नागपुर में हो रहा है, लेकिन विदर्भ का अनुशेष बढ़ता जा रहा है। इस बारे में सरकार ठोस भूमिका लेती नजर नहीं आ रही है। अक्टूबर में भारी बारिश से प्रभावित किसानों को फसल बीमा का पैसा नहीं मिला है। मुंह देखकर खरीदी केंद्र शुरू किए जा रहे हैं, सरकार में रहते हुए हमने ऐसा भेदभाव कभी नहीं किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बड़े पैमाने पर राज्य के उद्योग बाहर चले गए, इससे अपने राज्य के लाखों युवाओं को रोजगार मिलता। बड़े उद्योग पर निर्भर छोटे उद्योग भी शुरू होते, लेकिन महाराष्ट्र इससे वंचित रह गया। नई परियोजनाओं का हम स्वागत करते हैं, विपक्ष के रूप में विरोध करने की हमारी कभी मंशा नहीं रही। चर्चा होनी चाहिए और चर्चा के उत्तर से समाधान होना चाहिए।
तीन सप्ताह के अधिवेशन की मांग
उन्होंने कहा कि सरकार 60 हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले रही है, इसका टारगेट एमएमआरडीए का क्षेत्र है। हमारा कहना है कि विदर्भ, मराठवाडा, कोकण को भी निधि मिलनी चाहिए। हम कर्ज लेने का विरोध नहीं करते, लेकिन सभी क्षेत्रों को निधि मिलनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने तीन सप्ताह के अधिवेशन की मांग की। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से दो साल से नागपुर में अधिवेशन नहीं हुआ, ऐसे में इस बात तीन सप्ताह का अधिवेशन लेकर विदर्भ, मराठवाडा की समस्याओं के समाधान का वक्त मिलना चाहिए।
बीजेपी की बारात दिखाओ.. कितनी भीड़ थी
शुक्रवार को महाविकास आघाड़ी की तरफ से मुंबई में निकाले गए हल्ला बोल मोर्चे में भीड़ को लेकर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं। बीजेपी का आरोप है कि बाराती कम थे, इस सवाल पर अजित पवार ने कहा कि बीजेपी की बारात दिखाओ.. वहां कितनी भीड़ थी? मोर्चा में खासी भीड़ जमा हुई थी। उन्होंने सरकार को स्थगिती सरकार बताया। हमारी सरकार ने जो योजनाएं मंजूर की थी, उसे इस सरकार ने स्थगित कर दिया।
विधायक निधि 7 करोड़ करके दिखाएं
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोरोना के समय आर्थिक अनुशासन लागू किया गया था, लेकिन जिला विकास योजनाओं के तहत सबसे अधिक निधि प्रदान की गई। हमने विधायक निधि को 1 करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ फिर 2 से 3 और बाद में 4 से 5 करोड़ किया। अब सरकार में हिम्मत हैं तो विधायक निधि 7 करोड़ रुपए करके दिखाएं।
सत्र में शामिल होंगे उद्धव ठाकरे
अजित पवार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) शीतकालीन सत्र की बैठकों में शामिल होंगे। सोमवार को 3 बजे हमने महाविकास आघाड़ी के नेताओं की बैठक बुलाई है। वीर सावरकर से जुड़े सवाल के जवाब में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महाविकास आघाड़ी में मतों की भिन्नता हो सकती है, हम महाराष्ट्र के विकास के मकसद से साथ आए थे। जिन विषयों पर हमारे बीच मतभेद पैदा सकते हैं, उन्हें हम बाजू में रखते हैं। हमें अक्सर गलत साइड में रखा जाता है, मीडिया से उन्होंने कहा कि ऐसा मत कीजिए।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, Dec 18 , 2022, 07:01 AM