मुंबई के सभी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा का आंदोलन
शिवसेना उपनेता सुषमा अंधारे के द्वारा दिए गए हिन्दू देवी -देवताओं पर बयान के खिलाफ आंदोलन
उध्दव ठाकरे,पवार सहित एमवीए के सभी नेताओं से माफ़ी मांगने की मांग
आंदोलन में मंत्री लोढ़ा,दरेकर,कोटक,विद्या ठाकुर सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद
मुंबई। शनिवार का दिन महाराष्ट्र विशेष कर मुंबई के लिए ख़ास रहा राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टियों (MVA) ने मिलकर एक साथ जहां महापुरुषों के अपमान को लेकर राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) के खिलाफ महामोर्चा निकाला वही राज्य की सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने इसके जवाब में माफ़ी मांगो आंदोलन किया।मुंबई की सभी छह लोकसभा क्षेत्रों के अलग -अलग स्थानों पर आंदोलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.जिसमे बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा के नेताओ और पदधिकारियों ने शिवसेना उध्दव बालासाहेब ठाकरे पक्ष की उपनेता सुषमा अंधारे (Sushma Andhare) द्वारा हिन्दू देवी -देवताओ पर किए गए टिप्पणी पर पूर्व सीएम उध्दव ठाकरे,राकांपा प्रमुख शरद पवार,कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एमवीए के सभी नेताओं से माफ़ी मांगने की मांग की.कांदिवली,दादर पूर्व,विले पार्ले,घाटकोपर सहित मुंबई की अन्य कई स्थानों पर एमवीए के खिलाफ भाजपा का माफ़ी मांगो आंदोलन आयोजित किया था इसमें राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा,सांसद मनोज कोटक,विधानपरिषद में भाजपा के गट नेता प्रवीण दरेकर,मुंबई प्रभारी और विधायक अतुल भातखलकर,विधायक अमित साटम, प्रसाद लाड, विधायक कालिदास कोलंबकर,मनीषा चौधरी,योगेश सागर,सुनील राणे,विद्या ठाकुर, मुंबई भाजपा महामंत्री संजय उपाध्याय मुंबई के सभी जिलाध्यक्ष,पूर्व नगरसेवक सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.शिवसेना की उपनेता सुषमा अंधारे और पाकिस्तान के विदेश मंत्री के आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में भाजपा के माफ़ी मांगो आंदोलन में भाजपा नेताओं ने एमवीए पर जमकर हमला बोला और उध्दव ठाकरे से सुषमा अंधारे को पार्टी से हकालपट्टी करने की मांग की.मंत्री लोढ़ा ने कहा कि हिन्दू देवी -देवताओं का अपमान करअंधारे ने बता दिया कि उध्दव ठाकरे ने स्व बालासाहेब ठाकरे के विचार धारा को छोड़ दिया है.शिवसेना से जब तक हकालपट्टी नहीं की जाती तब तक भाजपा चुप नहीं बैठेगी।दरेकर ने कहा कि सुषमा अंधारे ने देवी -देवताओ पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर हिन्दू समाज की भावनाओ को ठेस पहुंचाया है इसलिए उन्हें तत्काल सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी चाहिए।
पाकिस्तान के खिलाफ भाजपा का राजयव्यापी आंदोलन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर आपत्ति टिप्पणी करने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (bilaval Bhutto) के खिलाफ भाजपा ने पूरे राज्य में आंदोलन किया।जिसमे भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी और पाकिस्तान हाय- हाय के नारे लगाए।इस दौरान गुस्साए कार्यकर्ताओ ने पाकिस्तान के राष्ट्रध्वज का दहन किया। बिलावल भुट्टो के बयान का तीव्र निषेध करते हुए भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओ ने उनका पुतला फूंका। मुंबई,पुणे,नागपुर,बुलढाणा सहित राज्य के हर जिले में भाजपा ने पाकिस्तान के खिलाफ आंदोलन किया भाजपा ने आरोप लगाया की पाकिस्तान में बिलावल भुट्टो या भारत में कुछ राजनीतिक दलों की भाषा एक ही है। वही कोल्हापुर में भुट्टो की तस्वीर पर कोल्हापुरी चप्पल चढ़ाई गई और पाकिस्तान के झंडे वाले बिलावल भुट्टो के पोस्टर को आग के हवाले कर दिया गया.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Dec 17 , 2022, 06:48 AM