नयी दिल्ली। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari) ने गुरुवार को लोकसभा (loksabha) में बताया कि देश भर में राजमार्गों के निर्माण और मरम्मत के लिए 10 लाख करोड़ रुपये (10 lakh crore rupees) के काम चल रहे हैं और टोल नाकों पर होने वाली दिक्कतों को दूर किया जा रहा है।
श्री गडकरी ने प्रश्न काल में समाजवादी पार्टी (सपा) के धर्मेन्द्र यादव (Dharmendra Yadav of Samajwadi Party (SP).) के सवाल के जवाब में बताया कि वाराणसी से आजमगढ़ के बीच जहां-जहां सड़क की स्थिति ठीक नहीं है, उसे ठीक किया जा रहा है और जल्द ही इस कार्य को संपन्न कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पूरे देश में टोल नाकों पर होने वाली दिक्कतें दूर करने की दिशा में भी काम किया जा रहा है। इसके साथ ही इस मार्ग पर टोल टैक्स से संबंधित समस्याओं को भी सुलझा लिया जायेगा।
उन्होंने सपा के ही राजीव राय के प्रश्न के उत्तर में बताया कि वाराणसी से गोरखपुर के बीच के राजमार्ग से संबंधित कार्य मार्च से पहले पूरे कर लिये जायेंगे।
श्री गडकरी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सुप्रिया सुले के सवाल के जवाब में बताया कि सतारा से कोल्हापुर मार्ग की मरम्मत का कार्य संबंधित एजेंसियों को दे दिया गया है और इसे एक वर्ष में पूरा कर लिया जायेगा। इस परियोजना में कुछ दिक्कतें आयी थी, जिन्हें दूर किया जा रहा है।
उन्होंने कांग्रेस के गौरव गोगोई के प्रश्न के उत्तर में बताया कि जोरहाट से डिब्रूगढ़ के बीच बारिश की वजह से सड़क खराब हुई थी, उसकी जांच की गयी है और उस पर काम चल रहा है। यह मार्ग छह महीने में दुरुस्त कर दिया जायेगा।
केन्द्रीय मंत्री ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के के राधा कृष्णन के सवाल पर कहा कि केरल में राजमार्गों के लिए भूमि अधिग्रहण में कुछ दिक्कतें आती हैं, जिसे निपटाने के लिए प्रयास हो रहे हैं। वहां के राजमार्गों की समस्या को गंभीरता से लिया जा रहा है और उम्मीद है कि सभी मसलों को जल्द सुलझा लिया जायेगा।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Dec 04 , 2025, 02:19 PM