हैदराबाद, 26 नवंबर (वार्ता)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को हैदराबाद में फ्रांसिसी कंपनी (French Company in Hyderabad) सफरान की विमान इंजन सर्विसिंग (aircraft engine servicing) सुविधा का अनावरण किया और कहा कि इस सुविधा के खुलने के साथ "आज से भारत का विमान क्षेत्र एक नई उड़ान भरने जा रहा है।"
सफरान की यह सुविधा हैदराबाद में जीएमआर समूह द्वारा विकसित अंतरिक्ष उद्योग पार्क में स्थापित की गयी है। इसमें फ्रांसिसी कंपनी के लीप नाम के विमान इंजनों के रखरखाव, मरम्मत और ओवरहालिंग (एम आर ओ) की सुविधा के अलावा राफेल लड़ाकू विमान के इंजनों की भी सर्विसिंग की सुविधा होगी। कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि फ्रांस से बाहर यह पहले सुविधा होगी जहां राफेल के इंजनों की सर्विसिंग शुरू की जा रही है।
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ,सफरान के निदेशक मंडल के अध्यक्ष रास मैक इन्नेस और मुख्य कार्यकारी ओलिवियर एंड्रीज तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में इस सुविधा का अनावरण करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस नयी सुविधा से विमान इंजनों की मरम्मत का बड़ा काम अब भारत में ही होने लगेगा।
उन्होंने कहा कि सफरान की यह नयी सुविधा भारत को विमान इंजन के रखरखाव, मरम्मत और ओवरहालिंग (एम आर ओ) के बड़े केंद्र के रूप में स्थापित करने में मदद करेगी। इससे विमान कंपनियां का खर्च कम होगा और समय की बचत होगी । उन्होंने कहा कि पहले विमान कंपनियों को इंजन मरम्मत का 85 प्रतिशत काम विदेश से कराना पड़ता था। प्रधानमंत्री ने विदेशी निवेशकों को भारत में निवेश के अवसरों का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा ," भारत में निवेश करने वालों को हम सिर्फ निवेशक नहीं बल्कि सह-सृजनकर्ता मानते हैं। हम उन्हें विकसित भारत की यात्रा के हितधारक मानते हैं।"
प्रधानमंत्री ने सफरान को भारत के शिपिंग एम आर ओ के क्षेत्र में भी आने की अपील की। श्री मोदी ने सफरान के निदेशक मंडल के साथ 24 नवंबर की अपनी भेंट का उल्लेख करते हुए कहा कि फ्रांसिसी कंपनी भारत को लेकर बहुत आशावान है। श्री नायडू ने अपने भाषण में भारत में एम आर ओ क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार द्वारा पिछले कुछ वर्षों में किए गए नीतिगत सुधारों और कर प्रोत्साहनों की विस्तार से जानकारी दी ।उन्होंने कहा कि भारत की विमान कंपनियों ने डेढ़ हजार विमान खरीदने के नये ऑर्डर दिये हैं जिस देश में विमान इंजनों की मरम्मत और ओवरहालिंग की मांग तेजी से बढ़ने वाली है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इस कार्यक्रम को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम बताया।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Nov 26 , 2025, 12:46 PM