धार: मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिले (tribal-dominated district) धार में बिजली की बचत के रूप में उपभोक्ताओं द्वारा ग्रीन एनर्जी और सौर ऊर्जा (green energy and solar power) को अपनाए जा रहे हैं। पीएम सूर्य क्रांति योजना (PM Surya Kranti Yojana) के तहत उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगाने पर अलग-अलग सब्सिडी दी जा रही है। धार में अभी तक 928 उपभोक्ता इसका लाभ ले चुके हैं। सोलर पैनल लगाने से हर महीने 20 से 25 लाख रुपए की बचत हो रही है।
इससे विद्युत वितरण कंपनी का दबाव कम हुआ है। शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी लोग सौर ऊर्जा अपना रहे है ताकि बिजली की खपत और निर्भरता कम की जा सके। इससे सौर ऊर्जा का चलन बढ गया है। धार शहर में पिछले एक साल में घरेलू कनेक्शन के लिए 498 और व्यासायिक 78 आवेदन आए। इनमें से 568 लोगों ने अभी तक सोलर पैनल लगाई है, जिससे उन्हें हर महीने बिजली बिल के रूप में आर्थिक बचत हो रही है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के लिए 347 घरेलू और 37 व्यावसायिक आवेदन प्राप्त हुए।
इनमें से 360 लोगों ने सोलर पैनल लगाई है। विद्युत वितरण कंपनी के शहर अधीक्षण यंत्री उमा शंकर पाटीदार ने बताया कि सौर ऊर्जा के तहत घर पर सोलर पैनल लगाने के कई सारे फायदे हैं, जिसमें एक बार खर्च करने के बाद कई सालों तक मुफ्त की बिजली मिलेगी। साथ ही हर महीने बिल जमा करने की समस्या से भी छुटकारा मिल सकता है। इसी को देखते हुए कई उपभोक्ता अब आगे आकर सोलर पैनल घर और दुकानों की छतों पर लगवा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 18 हजार रुपए प्रति किलो वॉट तक सब्सिडी की व्यवस्था है। एक सोलर यूनिट लगाने के लिए औसत 1 लाख 80 हजार रुपए तक खर्च कर तीन किलो जार तक की यूनिट स्थापित की जा सकती है। यूनिट से हर माह औसत 350 यूनिट तक बिजली का उत्पादन होता है। घर पर 200 से 250 यूनिट बिजली खर्च भी होती है तो बची यूनिट कंपनी को चली जाती है, जिसके बाद कंपनी द्वारा भुगतान किया जाता है।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Nov 10 , 2025, 12:04 PM