विकसित भारत की मंजिल पाने के लिए राजकोषीय स्थिति में सुधार जरूरी: निर्मला सीतारमण!

Tue, Nov 04 , 2025, 10:14 PM

Source : Uni India

 नयी दिल्ली। वित्त और कार्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण (Minister Nirmala Sitharaman) ने विकसित भारत के लक्ष्य के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के खजाने की स्थिति में निरंतर सुधार को जरूरी बताते हुए कहा कि कोई भी वित्त मंत्री लोकलुभावन कार्यक्रमों के लिए पैसा बांटने के बाद यह नहीं कह सकता है कि उसके पास विकास योजनाओं के लिए धन नहीं है।

श्रीमती सीतारमण ने यहां डेलही स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (Delhi School of Economics) में हीरक जयंती व्याख्यान देने के बाद विद्यार्थियों के सवालों का जवाब देने के क्रम में कहा कि सरकारें अपनी आय से अधिक खर्च करने के बाद कर्ज लेने को उद्दत होती हैं, पर कर्ज का स्तर नीचे लाने के लिए सरकार ने अब सार्वजनिक कर्ज को सकल घरेलू उत्पाद के एक निश्चित हिस्से तक सीमित रखने की दीर्घकालिक वृहद योजना तय की है जिसका केंद्र और राज्य सरकारों के स्तर पर पालन करना होगा।

उन्होंने कहा कि सरकारों के 'रेवड़ी बांट' (freebies) और विकास के लक्ष्यों के बीच विरोधाभास से जुड़े एक सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा, "उत्पादक सम्पत्तियों में निवेश करने और रेवड़ी बांटने के बीच विभाजन की हल्की सी रेखा है। मैं नाम नहीं लेना चाहती, पर कई राज्य मुफ्त की रेवड़ी बांटने और सरकार चलाने के लिए प्रतिबद्ध खर्चों के ऊंचे स्तर के कारण संकट में हैं।" वित्त मंत्री ने कहा, "हमारे लिए, और विकासित भारत के लक्ष्य के लिए यह जरूरी है कि हम हम पूरी सोच समझ के साथ लगातार राजकोषीय सुधारों की राह पर बने रहें और हमारा राजकोषीय प्रबंध विवेकपूर्ण हो। यह हर जिम्मेदार वित्त मंत्री का दायित्व बनता है।"

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि कई राज्यों में सरकारी राजस्व का 70 प्रतिशत खर्च प्रतिबद्ध मदों में चला जाता है। ऐसे में उनके पास केवल 30 प्रतिशत धन बचता है। तेज वृद्धि और विकास के वर्तमान दौर में इतने कम धन से काम नहीं चलता। उन्होंने इसी संदर्भ में कहा, "हमें डॉक्टर शिक्षाविद, पैरा मेडिक, इन सबकी बहुत जरूरत है, पर आप एक सीमा से अधिक इन पर अपना बजट नहीं खर्च कर सकते। मुफ्त की रेवड़ी और प्रतिबद्ध खर्च का स्तर बहुत ऊंचा रखकर नहीं चला जा सकता।"


श्रीमती सीतारमण ने कहा कि जीएसटी परिषद की बैठकों में हर वित्त मंत्री, चाहे वह किसी भी दल का हो, अपने राजस्व को लेकर हमेशा राजस्व सतर्क रहता है और ऐसी किसी भी छूट और कटौती के प्रस्ताव पर मुखर होकर कहता है कि इस पर और विचार करने की जरूरत है क्योंकि इससे उसका राजस्व प्रभावित हो सकता है। उन्होंने कहा कि हर राज्य के वित्त मंत्री का दायित्व है कि वह आम लोगों को दिक्कत में डाले बिना और कर्ज का बोझ बढ़ाये बगैर अपने राजस्व में वृद्धि करे। इसके लिए तकनीकों का इस्तेमाल करके वसूली में सुधार और अपवंचन या कर से बचने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के उपाय किये जा सकते हैं।

उन्होंने कहा, "हम यहां राजस्व जुटाने के लिए बैठे हैं, हम लोगों को परेशान करने या कर बोझ बढ़ाने के लिए नहीं हैं। वित्त मंत्री का काम राजस्व राजस्व सृजित करना है। हम अपनी इस जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। अगर हम रेवड़ी बांटते रहें तो हमारे पास विकास के काम के लिए पैसा नहीं बचेगा। हमसे किसी योजना के लिए पैसा मांगा जाये तो हमारा यह जवाब नहीं हो सकता कि हमने पैसा बांट दिया हमारे पास धन नहीं बचा है।"

श्रीमती सीतारमण ने कहा कि राजकोषीय अनुशासन को लेकर उन्होंने आज ही अपने अधिकारियों की टीम के साथ बैठक की है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि "ईश्वर की कृपा और प्रधानमंत्री के सहयोग से" चालू वित्त वर्ष में निर्धारित राजकोषीय लक्ष्यों को हासिल कर लिया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने सार्वजनिक कर्ज को जीडीपी के एक हद तक सीमित रखने की इस बार के बजट में प्रस्तावित दीर्घावधिक योजना को देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।

उन्होंने कहा को कोविड के बाद एक तय लक्ष्य हासिल करने के उपरांत सरकार का ध्यान कर्ज-जीडीपी के अनुपात को सीमित करने पर होगा। ऐसा इसलिए है कि लक्ष्य से अधिक खर्च कर लेने पर कर्ज लेना पड़ता है, लेकिन अब एक सीमा होगी कि आप किस हद तक कर्ज का सहारा ले सकते हैं। राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंध अधिनियम के तहत यह सीमा देश और राज्यों दोनों के लिए निर्धारित होगी।

उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्र सरकार ने राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 4.4 प्रतिशत तक सीमित रखने का लक्ष्य रखा है, जो करीब 15.69 लाख करोड़ रुपये है। यह लक्ष्य 2024-25 के 4.8 प्रतिशत से कम है। इसके साथ ही अब केंद्र सरकार ने 2030-31 के अंत तक अपने ऋण बनाम जीडीपी अनुपात को 49 प्रतिशत से 51 प्रतिशत के बीच रखने का लक्ष्य रखा है। वित्त वर्ष 2026-27 से इसे राजकोषीय मजबूती की एक नयी कसौटी के रूप में इस्तेमाल करना है। वित्त वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट में घोषित यह लक्ष्य, पिछले राजकोषीय लक्ष्यों से हट कर है।

वित्त मंत्री ने इससे पहले अपने व्याख्यान में कहा कि भारत आज अपनी अर्थव्यवस्था की ताकत की बदौलत दुनिया के सामने सिर उठाकर बात करता है। उन्होंने कहा, "आज मैं अपने हित की बात कर रही हूं तो अपनी शक्ति के साथ करती हूं। भारत 2014 में दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, आज चौथे स्थान पर है और जल्दी ही तीसरे स्थान पर होगा। भारत की यह आर्थिक ताकत है जिसके बल पर देश वैश्विक स्तर पर मजबूती के साथ खड़ा है।"
 

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups