कॉन्ट्रेक्टर से हफ्ता मिल रहा है क्या? बैतूल-भोपाल हाईवे की बदहाली पर फूटा गडकरी का गुस्सा! अधिकारियों पर सीधा निशाना

Sat, Nov 01 , 2025, 12:38 PM

Source : Uni India

बैतूल : मध्यप्रदेश के बैतूल-भोपाल हाईवे (Betul-Bhopal Highway) की बदहाली पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport Minister Nitin Gadkari) का सब्र टूट गया। खराब सड़कों को देखकर गडकरी की नाराजगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्होंने अधिकारियों पर सीधा निशाना साधते हुए पूछा कि क्या उन्हें "कॉन्ट्रेक्टर से हफ्ता मिल रहा है क्या?" दरअसल 28 अक्टूबर को औद्योगिक संगठन सीआईआई (industrial organization CII) के एक कार्यक्रम में गडकरी ने बैतूल-भोपाल हाईवे की स्थिति पर सख्त नाराजगी जताई। 

उन्होंने कहा कि सड़क की खराब हालत (poor condition of the road) के लिए प्रोजेक्ट डायरेक्टर और रीजनल ऑफिसर जिम्मेदार हैं। मंत्री गडकरी बोले, "अगर सड़क पर हादसे बढ़ रहे हैं, तो अधिकारियों की परफॉर्मेंस का ऑडिट करो। जो अफसर काम नहीं कर रहे, उनका प्रमोशन रोक दो। अच्छी सड़कें जनता का हक हैं, और काम की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं चलेगा।" उन्होंने कहा कि उन्होंने इस हाईवे को लेकर मंत्रालय के सचिव को पत्र भी भेजा है। उन्होंने अफसरों से कहा, "सड़क की हालत देखकर मुझे खुद शर्म आई। बैतूल से आगे की सड़क की क्वालिटी बेहद खराब है।''

उन्होंने अधिकारियों से पूछा, ''तुम्हें ये क्वालिटी दिखाई नहीं देती? ठेकेदार से हफ्ता मिल रहा है क्या? दस साल की डिफेक्ट लायबिलिटी है, फिर भी लापरवाही क्यों?"
पिछली 25 अक्टूबर को श्री गडकरी परिवार सहित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंचे थे। वे बैतूल-भोपाल हाईवे से बरेठा घाट होकर गुजरे थे, जहां का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

बताया गया कि उनके दौरे से पहले ही भारी बारिश में सड़क का डामरीकरण किया गया था। वहीं कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर मोर्चा खोल दिया था और श्री गडकरी के काफिले के सामने विरोध प्रदर्शन किया। पिछले लगभग एक साल से यह हाईवे लोगों के गुस्से का केंद्र बना हुआ है। जगह-जगह गड्ढे, अधूरे निर्माण और टोल वसूली से जनता परेशान है। कांग्रेस ने कुंडी टोल प्लाजा पर टोल बंद करने की मांग भी की थी।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups