Norway Partnership Initiative: नॉर्वे-भारत साझेदारी पहल से विकास लक्ष्यों को मिल रहा सहयोग!

Fri, Oct 31 , 2025, 06:55 PM

Source : Uni India

नयी दिल्ली। नॉर्वे-भारत साझेदारी पहल (NIPI) से देश की स्वास्थ्य नीति और सतत विकास लक्ष्यों (Sustainable Development Goals) को पाने में सहयोग मिल रहा है। यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव (Health Secretary Punya Salila Srivastava) ने शुक्रवार को एनआईपीआई की वार्षिक बैठक की अध्यक्षता करते हुये कही।

बैठक की सह-अध्यक्षता भारत में नॉर्वे की राजदूत मे-एलिन स्टेनर ने की। इस बैठक का उद्देश्य एनआईपीआई प्रगति रिपोर्ट 2025 और इस पहल के चौथे चरण के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए बजटीय कार्य योजनाओं की समीक्षा और अनुमोदन करना था । गौरतलब है कि एनआईपीआई नॉर्वे और भारत सरकारों के बीच देश की राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति और सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को प्राप्त करने में आपसी सहयोग पर आधारित है। एनआईपीआई का उद्देश्य बिहार, ओडिशा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भारत के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) को रणनीतिक, उत्प्रेरक और नवोन्मेषी सहायता प्रदान करना है।

इस अवसर पर श्रीमति श्रीवास्तव ने नवाचार में बेहतर परीक्षण क्षेत्र प्रस्तुत करने की क्षमता के साथ इस पहल की सर्वोत्तम विधियों को अन्य क्षेत्रों में भी लागू करने की भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। उन्होंने इस पहल के तहत विकसित आईपीएचएस ओडीके (भारतीय जन स्वास्थ्य मानक - ओपन डेटा किट) टूल के महत्व पर भी प्रकाश डाला, जो आकलन को सुगम बनाता है और राज्यों को कमियों की शीघ्र पहचान करने तथा आवश्यक मानकों को प्राप्त करने के लिये लक्षित सहायता प्राप्त करने में मदद करता है। उन्होंने इस साझेदारी के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सराहना की और सहयोग जारी रखने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

इस अवसर भारत में नार्वे की राजदूत सुश्री मे-एलिन स्टेनर ने कहा कि अगले वर्ष इस साझेदारी के 20 वर्ष पूरे हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस साझेदारी के माध्यम से अभिनव और उत्प्रेरक हस्तक्षेप हुए हैं जिनसे महत्वपूर्ण परिणाम प्राप्त करने में मदद मिली है। सुश्री स्टेनर ने बताया कि भारत सरकार ने इस पहल के तहत नॉर्वे द्वारा खर्च की गई राशि से 26 गुना अधिक निवेश किया है, जो इस सहयोग को दिए जा रहे महत्व को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भारत ने विकसित देश बनने का लक्ष्य रखा है जो जमीनी स्तर पर किए जा रहे कार्यों में दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि 2006 में इस साझेदारी की शुरुआत के बाद से भारत में स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups