 
 
    
 
                        ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश (pilgrimage city of Rishikesh) में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तनु रावत (influencer Tanu Rawat) के उत्तेजक डांस वीडियो ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। बताया जा रहा है कि श्री जयराम योग आश्रम (Shri Jayaram Yoga Ashram) परिसर में देर रात अर्धनग्न वस्त्रों में शूट किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन (RHSS) ने तीखी आपत्ति दर्ज कराई। संगठन के लोग देर रात आश्रम प्रबंधन के पास पहुंचे।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघव भटनागर ने कहा कि यह कृत्य ऋषिकेश और श्री जयराम आश्रम जैसी पवित्र भूमि की संस्कृति के बिल्कुल विपरीत है। उन्होंने कहा कि जहां संत परंपरा और साधना की सुगंध हो, वहां इस तरह के अशोभनीय दृश्य किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जयराम योग आश्रम परिसर में तनु रावत अपने कुछ साथियों के साथ वीडियो शूट कर रही थीं। वीडियो के वायरल होने के बाद संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और आश्रम प्रबंधन से जवाब तलब किया। इसी दौरान तनु रावत, उसकी सहेली और मां भी पहुंचीं, जिनसे संगठन के प्रतिनिधियों ने शालीनता से बातचीत करते हुए वीडियो दिखाया।
तनु रावत और उनकी मां ने इस पर अपनी नाराज़गी जताते हुए कहा कि यह उनका निजी जीवन है और किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करने का उद्देश्य नहीं था। वहीं, लायंस क्लब रॉयल के अध्यक्ष पंकज चंदानी (Lions Club Royal President Pankaj Chandani) और शहर के व्यापारी ललित मोहन मिश्र ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघव भटनागर ने कहा कि रात के समय आश्रम परिसर में वीडियो शूट होना और प्रबंधन व सुरक्षा कर्मियों को इसकी जानकारी न होना अत्यंत चिंताजनक है। यह न केवल आश्रम की गरिमा पर प्रश्नचिह्न है बल्कि तीर्थनगरी की मर्यादा से भी खिलवाड़ है।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad -  : +91 91679 69275
Sandip Sabale - :  +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Oct 30 , 2025, 12:44 PM