Chief Election Commissioner: ‘मतदान कितने चरण में होगा, आयोग इसपर जल्द लेगा निर्णय’: मुख्य निर्वाचन आयुक्त!

Sun, Oct 05 , 2025, 07:15 PM

Source : Uni India

पटना। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार (Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar) ने कहा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में मतदान एक चरण में हो या दो, इस पर चुनाव आयोग जल्द ही निर्णय लेगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने- अपने सुझाव दिये हैं, जिन्हें ध्यान में रखते हुये चुनाव आयोग अंतिम फैसला लेगा।

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से राजधानी पटना में चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने यह जानकारी रविवार को दी। दो दिवसीय बैठक में उनके साथ निर्वाचन आयुक्त डॉ सुखबीर सिंह संधू और डॉ विवेक जोशी भी उपस्थित रहे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि एक चरण और बहु- चरणीय मतदान की अपनी- अपनी चुनौतियां और लाभ होते हैं। ऐसे में आयोग सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जल्द ही निर्णय लेगा कि बिहार में चुनाव कितने काहर्ण में होगा।

उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) अवश्य नियुक्त करें। बीएलए को मतदान शुरू होने से पहले मॉक पोलिंग देखने के लिए उपस्थित रहना चाहिए, जिससे मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री कुमार ने बताया कि फॉर्म 17C किसी भी मतदान केंद्र पर डाले गये कुल मतों का विवरण होता है, वह प्रेसाइडिंग अधिकारी के हस्ताक्षर के साथ बीएलए को सौंपा जायेगा। यदि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में दर्ज वोटों और बीएलए को दिये गये फॉर्म 17C में कोई अंतर पाया गया, तो उस बूथ की वीवीपैट पर्चियों की पूरी गिनती की जायेगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि डाक मतपत्रों की गिनती, मतगणना की अंतिम दो राउंड्स से पहले कर ली जायेगी, जिससे परिणाम की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहे।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री कुमार ने बताया कि वर्तमान बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है, और उससे पहले ही चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us
HAMARA MAHANAGAR SPECIALS
 बढ़ते व्यापार तनाव के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 100% टैरिफ लगाने की घोषणा की! 1 नवंबर से सभी महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर पर भी निर्यात नियंत्रण
 Delhi-NCR celebrate Patakhe wali diwali: दिल्ली-एनसीआर मनाएगा  'पटाखे वाली' दिवाली? सुप्रीम कोर्ट ने 8-सूत्रीय दिशानिर्देशों के साथ पटाखों की वापसी के संकेत दिए
एसईसीआई टेंडर में फर्जी बैंक गारंटी घोटाला : बढ़ी अनिल अम्बानी की मुश्किलें, रिलायंस पावर के सीएफओ अशोक कुमार पाल को ईडी ने किया गिरफ्तार
उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान! ऑस्ट्रेलिया के शेलहार्बर हवाई अड्डे पर  हुआ हादसा, तीन लोगों की मौत
 महिला पत्रकारों के प्रवेश पर पाबंदी के बयानों के बाद विदेश मंत्रालय का जवाब, कहा- अफगानिस्तान के विदेश मंत्री की विदेश मंत्रालय की प्रेस वार्ता में कोई भूमिका नहीं 

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups