हल्द्वानी: उत्तराखंड में बहुचर्चित कथित पेपर लीक और नकल प्रकरण (Uttarakhand Paper Leak and Cheating Case) की एकल सदस्यीय आयोग ने जांच शुरू कर दी है और आयोग आगामी 03 और 04 अक्टूबर को हल्द्वानी में इस मामले में जन सुनवाई करेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग (single-member inquiry commission) गुरुवार को हल्द्वानी पहुंचेगा और तीन एवं चार अक्टूबर को काठगोदाम सर्किट हाउस में मामले की सुनवाई होगी।
पहले दिन यानी शुक्रवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जबकि शनिवार को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक जनसुनवाई होगी। इसके कुछ देर बाद आयोग देहरादून रवाना हो जाएगा।आयोग कथित नकल प्रकरण की जांच आम लोगों और अभ्यर्थियों के सामने करेगा। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि जनसुनवाई का उद्देश्य सभी अभ्यर्थियों, नागरिकों और हितधारकों की बातें सीधे आयोग तक पहुँचाना है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जांच को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी शिकायतें और सुझाव आयोग के समक्ष रखें।
गौरतलब है कि हाल ही में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की ओर से आयोजित की जा रही स्नातक प्रतियोगी परीक्षा-2025 के दौरान कथित तौर पर पेपर लीक और नकल का मामला सामने आया था। इससे प्रदेश में हड़कंप मच गया और नाराज परीक्षार्थी सड़कों पर आ गये। उन्होंने इस प्रकरण की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच करवाने की मांग की मांग की। सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अगुवाई में एकल सदस्यीय आयोग का गठन कर दिया। इसके बावजूद जब युवा नहीं माने तो सरकार ने सीबीआई जांच की भी सिफारिश कर दी। इस मामले में अभी तक पुलिस कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Oct 01 , 2025, 12:04 PM