24 सितंबर को खुलेगा Jain Resource Recycling का IPO

Sun, Sep 21 , 2025, 11:11 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

नई दिल्ली। निवेशकों के लिए एक नया अवसर खुलने जा रहा है. Jain Resource Recycling सितंबर के आखिरी सप्ताह में अपना मेनबोर्ड IPO ला रही है. इस ऑफर के जरिए कंपनी 1250 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल हैं. इसका 1 लॉट 64 शेयर का होगा. पिछले 3 वित्तीय वर्षों में इसका टोटल इनकम लगातार बढ़ा है. कंपनी इस रकम से कर्ज घटाने और अपने बिजनेस को और मजबूत बनाने पर ध्यान देगी.
क्या है प्राइस बैंड और लॉट साइज कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 220 रुपये से 232 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह शेयर 2 रुपये फेस वैल्यू पर आधारित हैं. जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग आईपीओ का लॉट साइज 64 इक्विटी शेयर का है और इसके बाद केवल 64 के गुणांक में ही आवेदन किया जा सकेगा.
जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 24 सितंबर से शुरू होकर 26 सितंबर को बंद होगा. इसके तहत एंकर इन्वेस्टर्स को शेयर अलॉटमेंट 23 सितंबर को किया जाएगा. IPO का अलॉटमेंट 29 सितंबर को फाइनल होगा और 30 सितंबर को निवेशकों को रिफंड के साथ उनके डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे. इसके बाद कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर को NSE और BSE पर लिस्ट होंगे. फिलहाल इसका GMP 0 है.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
IPO से जुटाई गई रकम में से 375 करोड़ रुपये कंपनी मौजूदा कर्ज चुकाने में लगाएगी. बाकी रकम सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों और विस्तार योजनाओं पर खर्च होगी. इससे बैलेंस शीट मजबूत होगी और कंपनी की ऑपरेशनल क्षमता में वृद्धि होगी. इस IPO के लिए ICICI Securities, Motilal Oswal और PL Capital को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है. वहीं Kfin Technologies इस इश्यू का रजिस्ट्रार होगा.
निवेशकों के लिए शेयर रिजर्वेशन
जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग आईपीओ (Resource Recycling IPO) में शेयरों का वितरण इस प्रकार होगा: Qualified Institutional Buyers (QIB) के लिए 75 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित है, जबकि Non Institutional Investors (NII) के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा रखा गया है. इसके अलावा रिटेल निवेशकों के लिए केवल 10 प्रतिशत हिस्सा उपलब्ध होगा.
UAE तक फैला है कारोबार
जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग की शुरुआत 1953 में Jain Metal Rolling Mills के रूप में हुई थी. 2022 में इसे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाया गया. कंपनी कॉपर, लेड, एल्युमिनियम और कुछ प्रेशियस मेटल्स का रीसाइक्लिंग और प्रोसेसिंग करती है. इनमें से 77 फीसदी स्क्रैप विदेश से आता है और तैयार प्रोडक्ट्स का लगभग 60 फीसदी निर्यात किया जाता है. इसका एक फैसिलिटी शारजाह फ्री जोन भी स्थित है.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups