नयी दिल्ली: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Former Vice President Jagdeep Dhankhar) अपने पद से इस्तीफा देने के बाद शुक्रवार को पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखायी दिए। धनखड़ राष्ट्रपति भवन में सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) के उपराष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह (CP Radhakrishnans Swearing-in Ceremony) में हिस्सा लेने आए थे। वह इस कार्यक्रम में सपत्नीक पधारे और उनको अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ अग्रिम पंक्ति में बैठाया गया।
उनके साथ उपराष्ट्रपति पद को सुशोभित कर चुके सर्वश्री वैंकेया नायडू (Mr. Venkaiah Naidu) , हामिद अंसारी भी बैठे नजर आए। धनखड़ के समारोह में पहुंचने पर गृहमंत्री अमित शाह से उनकी भेंट हुई और शाह ने उनका अभिवादन किया। उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई ने भी धनखड़ से भेंट करके उनकी कुशल क्षेम पूछी।
जब राधाकृष्णन, शपथ ग्रहण के लिए पहुंचे तो धनखड़ ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। दोनों नेताओं में कुछ क्षण के लिए आपस में बातचीत की।गौरतलब है कि धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों के आधार पर अपने पद से 22 जुलाई को त्यागपत्र दे दिया था। उसके बाद से करीब डेढ़ महीने से अधिक की अवधि में वह किसी भी कार्यक्रम में नहीं दिखे। इसे लेकर विपक्षी सांसदों ने प्रश्न भी उठाए थे।
उपराष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह में डॉ मोहन यादव भी शामिल हुए
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज नयी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए। डॉ यादव कल से नयी दिल्ली के प्रवास पर हैं। इसके पहले कल उन्होंने श्री राधाकृष्णन से नयी दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में भेंट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Sep 12 , 2025, 12:28 PM