Kuno National Park: कूनो से भटका चीता पिछले चार दिनों से मुरैना के सालई गांव में चहल-कदमी करता हुआ दिखाई दिया, ग्रामीणों में डर का महौल

Tue, Sep 09 , 2025, 12:45 PM

Source : Uni India

मुरैना: मध्यप्रदेश में श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से भटका एक चीता मंगलवार सुबह मुरैना जिले के रामपुर क्षेत्र के ग्राम सालई (Salai village of Rampur area) में दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल (An atmosphere of terror) बन गया। ग्रामीणों के अनुसार यह चीता पिछले चार दिनों से इसी क्षेत्र में चहल-कदमी करता हुआ देखा जा रहा है। तीन दिन पूर्व उसने जलसावनी गांव में एक बकरी का शिकार भी किया था। सूचना मिलने पर नेशनल पार्क की टीम मौके पर पहुंची। 

 लेकिन चीते की बार-बार लोकेशन बदलने के कारण उसका रेस्क्यू करने में टीम को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सुबह चीते की लोकेशन रामपुर कस्बे से लगभग सात किलोमीटर दूर ग्राम सालई में मिली थी, किंतु उसके लगातार स्थान बदलते रहने से उसे पकड़ना संभव नहीं हो पाया। वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि टीम लगातार चीते का पीछा कर रही है और उसे सुरक्षित श्योपुर स्थित पार्क में वापस ले जाने के लिए प्रयासरत है।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups