बड़ी खबरें एक क्लिक में ! आगरा में बढ़ा यमुना नदी का जलस्तर, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार; लव जिहाद को लेकर दो समुदाय आमने-सामने 

Sat, Sep 06 , 2025, 12:39 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को यमुना के जलस्तर (Yamuna water level) ने खतरे के निशान को छू लिया। पिछले कुछ दिनों से यमुना के जल स्तर में लगातार बढ रहा है और निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा (Flood threat) भी मंडरा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोअर खंड नहर विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले समय में यमुना के जल स्तर और बढ़ सकता है। अधिशासी अभियन्ता लोअर खण्ड आगरा नहर नीरज कुमार सिंह ने जारी किए आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में यमुना का जल स्तर 152.40 मीटर है जो कि खतरे का निशान भी है। ओखला बैराज से 209439 क्यूसेक और गोकुल बैराज से 133608 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से आगरा में यमुना का जल स्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है। यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांव तनौरा, नूरपुर, कैलाश, स्वामी बाग,भरापुर, बमरौली, ईदौन, मडायना, मेवली कलां, और मेवली खुर्द हैं ।

वाराणसी में​​​​​​​ ऑपरेशन चक्रव्यूह में हवालात से भागा 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
 उत्तर प्रदेश में वाराणसी पुलिस ने शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे जैतपुरा थाना क्षेत्र (Jaitpura police station area) में हनुमान फाटक क्रॉसिंग (Hanuman Phatak crossing) के पास मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश इरशाद उर्फ राजू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसके पास से एक तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) सरवणन टी. ने बताया कि जैतपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शातिर बदमाश हनुमान फाटक की ओर किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से जा रहा है। ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस ने घेराबंदी की, तो संदिग्ध व्यक्ति ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान भेलूपुर निवासी इरशाद उर्फ राजू के रूप में हुई। 

मध्यप्रदेश में लव जिहाद की झांकी को लेकर तनाव, दो समुदाय आमने-सामने
 मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील में गणेश जुलूस में 'लव जिहाद('Love Jihad)' की झांकी को लेकर दो समुदाय के बीच आमने-सामने का विवाद होने के बाद तनाव उत्पन्न हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कल दोपहर निकल रहे इस जुलूस में लव जिहाद की झांकी को लेकर मुस्लिम समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों पक्षों में आपस में झड़प भी हुई, तनाव बढ़ता देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और दोनों समुदाय को अलग-अलग किया। सूत्रों ने बताया कि महिदपुर में भगवान श्री सिद्धि विनायक गणेश का एक भव्य जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस में शामिल लव जिहाद की झांकी को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध किया। 

बैतूल : तीन स्थानों पर प्रतिमाओं का विसर्जन, ड्रोन और सीसीटीवी से होगी निगरानी
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन चल समारोह और भक्तिमय रथ यात्राओं के साथ किया जाएगा, जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया ने बताया कि विसर्जन कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पचमढ़ी से 60 अतिरिक्त जवान बुलाए गए हैं। इनके साथ स्थानीय पुलिस बल, वनकर्मी और ग्राम कोटवारों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। शहर की निगरानी के लिए जगह-जगह अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे तैनात किए गए हैं। कोतवाली और गंज थाने की मोबाइल टीमें लगातार क्षेत्र का निरीक्षण करेंगी। प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि शांति भंग करने या नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups