Loud sirens to be sounded in Dehradun: आकस्मिक स्थिति में बजेंगे देहरादून और ऋषिकेश में तेज आवाज वाले सायरन, परीक्षण आज!

Sat, Sep 06 , 2025, 08:56 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और योग नगरी ऋषिकेश में आपदा अथवा अन्य आकस्मिक स्थिति में चेतावनी देने वाले तीव्र ध्वनि वाले सायरन बजायें जायेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को इसका उद्घाटन करने के साथ परीक्षण भी करेंगे। जिला मजिस्ट्रेट और अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, देहरादून सविन बंसल ने शुक्रवार शाम इस संदर्भ में आम जनता की सूचनार्थ विज्ञप्ति जारी की।

जिसके अनुसार, जनपद देहरादून में आम जनमानस को आकस्मिक स्थिति के दौरान सतर्क किये जाने के उद्देश्य से 16 किमी रेंज के 04 सायरन, थाना ऋषिकेश, थाना प्रेमनगर, थाना क्लेमेंटाउन, थाना रायपुर एवं 08 किमी० रेंज के 09 सायरन थाना कोतवाली पल्टन बाजार, पुलिस चौकी बिन्दाल, थाना राजपुर, थाना पटेल नगर, थाना नेहरू कॉलोनी, पुलिस लाइन रेसकोर्स, थाना डालनवाला, थाना कैन्ट एवं थाना बसन्त विहार में स्थापित किया गया है। आज शाम लगभग 06 बजे इन सायरनों का परीक्षण किया जाएगा।

उन्होंने आह्वान किया कि परीक्षण के दौरान सायरन बजने पर किसी भी प्रकार की अफवाह या घबराहट न फैलाएँ। यह केवल तकनीकी जांच एवं जागरूकता की प्रक्रिया है। बंसल ने जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से नागरिकों से सहयोग की अपील की है, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में यह चेतावनी प्रणाली समय पर जनहित में प्रभावी रूप से कार्य कर सके।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups