जयपुर: फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (Federation of Rajasthan Trade and Industry) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राजस्थान चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (Rajasthan Chambers of Commerce and Industry) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (Bhartiya Udyog Vyapar Mandal) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा अरुण अग्रवाल ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) संरचना को सरलीकृत कर दो दर प्रणाली में कर देने को स्वागत योग्य कदम बताते हुए कहा है कि यह एमएसएमई क्षेत्र (छोटे उद्योगों) के लिए मील का पत्थर साबित होगा। डा. अग्रवाल ने जीएसटी की सरलीकृत दो दर प्रणाली पर अपनी प्रतिक्रिया में शुक्रवार को यूनीवार्ता से बातचीत में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि अमरीकी टैरिफ के बाद केन्द्र सरकार का यह बहुत बढ़िया कदम हैं और व्यापार एवं उद्योग जगत की जीएसटी में यह मांग भी थी। उन्होंने कहा कि जीएसटी संरचना को अब चार स्लैब से दो स्लैब पांच एवं 18 प्रतिशत कर दिया गया हैं जो वास्तव में स्वागत योग्य कदम है। अग्रवाल ने कहा कि यह ऐसे समय में निर्णय किया गया हैं जब त्योहारी सीजन आ रहा है, नवरात्रा एवं दीपावली आ रही है, इससे भारतीय लोगों की खरीददारी क्षमता बढेगी और लोग मेक इन इंडिया की तरफ बढेंगे। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का भी लक्ष्य हैं और भारत अभी विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन चुका हैं और विकसित भारत अमृतकाल चल रहा है और हम जल्द ही फाइव ट्रिलियन डाॅलर की अर्थव्यवस्था की तरफ बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि छोटे उद्योगों के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा और लोगों को काफी बड़ी राहत मिलने वाली है। उन्होंने सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का आभार भी व्यक्त किया। इसी तरह राजस्थान चैम्बर्स आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जयपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम जैमनी ने भी जीएसटी सुधार के केन्द्र सरकार के इस फैसले को बेहतरीन बताया और कहा कि इसमें निश्चित रुप से जो मध्यम वर्ग हैं उसे काफी फायदा होने वाला हैं।
इसके अलावा इससे जैसे केन्द्रीय वित्त मंत्री ने कहा है कि हमारे को जीएसटी से जो पैसा मिल रहा हैं वह और ज्यादा बढ़ेगा। जैमनी ने कहा कि इसलिए इसका टर्नओवर ज्यादा तेज हो जायेगा, जब टर्न ओवर बढेगा तो जीएसटी बढ़ेगी और इनकम भी बढेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने सोच समझकर जो यह फैसला किया हैं वह तारीफ के काबिल हैं और यह बुद्धिमता दिखाने का बहुत अच्छा तरीका हैं जिससे सरकार को भी नुकसान नहीं हैं और लोगों को फायदा भी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो यह कदम उठाया हैं यह स्वागत योग्य हैं और इससे आमजनता को फायदा होगा।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Sep 05 , 2025, 03:04 PM