चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग (Haryana Health Department) के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल (Sudhir Rajpal) ने आयुष विभाग के डॉक्टरों को निर्देश दिये हैं कि वे अवैध रूप से बिकने वाली एमटीपी (Medical Termination of Pregnancy) किट के मामलों पर सख्ती से नजर रखें। स्टेट टास्क-फोर्स (State Task Force) की साप्ताहिक बैठक में जानकारी दी गयी कि पिछले वर्ष 31 अगस्त को जहां लिंगानुपात 901 था, वहीं इस वर्ष 31 अगस्त 2025 को लिंगानुपात 907 रहा है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने आयुष डॉक्टरों को यह भी निर्देश दिये कि वे अपने आसपास के चार-चार गांवों में ध्यान रखें कि 12 सप्ताह से अधिक गर्भ वाली कोई भी गर्भवती महिला अवैध (pregnant woman) रूप से गर्भपात न करवा ले। उन्होंने अंबाला, भिवानी, चरखी दादरी, करनाल, सिरसा और पलवल जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से लिंगानुपात में सुधार न करने पर जवाब-तलबी करने के लिए जल्द बैठक बुलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एमटीपी किट बेचने वाले होलसेलर्स तथा एमटीपी सेंटर्स की नियमित मॉनिटरिंग की जाये। जांच में यदि यह पाया जाता है कि भ्रूण का गर्भपात लड़की का था तो संबंधित अल्ट्रासाउंड की जांच की जाये और गड़बड़ी मिलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जाये।
बैठक में बताया गया कि कार्य में लापरवाही बरतने के कारण दो आशा वर्कर्स को हटाया गया है। सोनीपत की एक आशा वर्कर का पति दिल्ली से एमटीपी किट लाकर जिले में अवैध रूप से बेच रहा था, जिस पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह पंचकूला में तीन बेटियों की मां एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। आशा वर्कर द्वारा सही निगरानी न करने के कारण उसे भी नौकरी से हटा दिया गया। इसके अलावा, जींद जिले में 12 सप्ताह से अधिक समय की गर्भवती महिला ने एमटीपी किट खा ली, जिसके चलते उसका अधिक रक्तस्राव हुआ। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों को उसकी बच्चेदानी निकालनी पड़ी। भविष्य में वह और संतान को जन्म नहीं दे पायेगी।
राजपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे एमटीपी किट खरीदने वाले लोगों पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि लड़के की चाह में गर्भवती महिलाएं कन्या भ्रूण हत्या कर पाप की भागीदार बन रही हैं और डॉक्टरों की सलाह के बिना एमटीपी किट खाकर अपनी जान भी खतरे में डाल रही हैं। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक मोनिका मलिक, डॉ. कुलदीप सिंह और टास्क फोर्स के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Sep 02 , 2025, 07:46 PM