जयपुर: राजस्थान की सोलहवीं विधानसभा (16th Rajasthan Assembly) का चतुर्थ सत्र सोमवार को विपक्ष के जोरदार हंगामे के साथ शुरू हुआ। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Assembly Speaker Vasudev Devnani) ने सत्र की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे शुरू की और इसके शुरू होते ही कांग्रेस के सदस्य खड़े हो गए और वोट चोर, गद्दी छोड़ लिखी तख्तियां लहराई। कांग्रेस सदस्य वोट चोर, गद्दी छोड़ लिखी टी शर्ट पहनकर आये। करीब 12- 13 मिनट तक सदन में कांग्रेस सदस्यों ने इस मुद्दे को लेकर नारेबाजी और हंगामा करते रहे। (Uproar in Rajasthan Assembly)
वोट चोर, गद्दी छोड़
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) September 1, 2025
????राजस्थान विधानसभा pic.twitter.com/UnFamLkL5u
इस दौरान श्री देवनानी ने नियमों का हवाला देते हुए सदस्यों को अपनी जगह पर बैठ जाने की अपील की लेकिन सदस्यों का हंगामा जारी रहा। बीच में एक बार सत्ता पक्ष के लोगों के भी खड़ा होकर नारेबाजी करने से हंगामा बढ़ गया। इस पर अध्यक्ष ने दोनों पक्षों से अपनी जगहों पर बैठने की अपील करने पर सत्ता पक्ष के लोग अपनी जगह पर बैठ गए।
इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी सदन में मौजूद थे। करीब 11 बजकर 13 मिनट पर शोकाभिव्यक्ति करने के लिए देवनानी ने विपक्ष के सदस्यों से अपनी जगह पर बैठने का कहने पर मामला शांत हुआ और पूर्व राज्यपाल ला गणेशन एवं सत्यपाल मलिक एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन एवं विजय रुपाणी तथा राजस्थान विधानसभा के कुछ सदस्यों के निधन पर सदन में शोकाभिव्यक्ति की गई।
इसी तरह सदन में पहलगाम आतंकवादी घटना एवं अहमदाबाद विमान दुर्घटना , उत्तराखण्ड के धराली में बादल फटने एवं जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन हादसों के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद देवनानी ने सदन की कार्यवाही 11.30 मिनट पर तीन सितंबर पूर्वाह्न 11बजे तक स्थगित कर दी।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Sep 01 , 2025, 01:08 PM