Punjab Rain Alert: लगातार बढ़ता जा रह है रावी का जलस्तर! अजनाला के कई घर जलमग्न, पंजाब में बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी

Sat, Aug 30 , 2025, 12:14 PM

Source : Uni India

Ravi Water Level in Chandigarh : पंजाब में रावी का जलस्तर (Ravi water level) लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार देर रात तक पानी हरड़ कलां गांव के करीब पहुंच गया था। जिसके बाद बचाव कार्यों (rescue operations) को तेज किया गया है। अजनला निर्वाचन क्षेत्र (Ajnala constituency) के कई गाँव सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में से हैं, जहाँ लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उनके घर पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं और फ़सलें बर्बाद हो गई हैं। लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, पठानकोट, गुरदासपुर, फिरोजपुर, अमृतसर, तरनतारन, फाजिल्का, कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी और होशियारपुर में हालात बेकाबू होने के बाद अब पटियाला में भी बाढ़ का असर देखने को मिल रहा है।

 बीते दिनों चंडीगढ़ की सुखना लेक से छोड़े गए पानी की मार पंजाब-हरियाणा बॉर्डर (Punjab-Haryana border) के गांवों तक पहुंची। घग्गर नदी के ओवरफ्लो होने से पटियाला के कुछ गांवों के खेतों में पानी भर गया है। इसका पानी खजूर मंडी गांव, तिवाना, साधनपुर, सरसेनी और आसपास की खेतीबाड़ी वाली जमीनों तक घुस गया। बाढ़ की मार झेल रहे पंजाब में एक सितंबर तक मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ ये यलो अलर्ट जारी किया गया है। दो दिन हिमाचल प्रदेश से सटे जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर और मोहाली में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। 

वहीं सोमवार को पठानकोट, होशियारपुर और नवांशहर में बारिश को लेकर यलो अलर्ट है। वहीं, बीते दिन पंजाब के कुछ जिलों में बारिश देखने को मिली थी, जबकि कई जिलों में बादल भी छाए रहे। जिसके चलते तापमान में 2.1 डिग्री की गिरावट देखने को मिली। जिसके बाद राज्य का तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री कम बना हुआ है। पंजाब के आज सुबह के तापमान में 0.3 डिग्री की कमी देखने को मिली है। बीते 24 घंटों में पठानकोट में 41.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। 

इसके अलावा मानसा में 13 मिमी, अमृतसर में 0.7 मिमी, फरीदकोट में 5 मिमी, बठिंडा में 5.5 मिमी, फिरोजपुर में 3.5 मिमी और होशियारपुर में 2 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है। राज्य में आठ जिले गुरदासपुर कपूरथला पठानकोट होशियारपुर अमृतसर फिरोजपुर तरनतारन फाजिल्का सबसे अधिक प्रभावित हैं। बाढ़ से पंजाब में 23 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें पठानकोट 8, होशियारपुर 7, रूपनगर 3, बरनाला 3 , गुरदासपुर 2 शामिल हैं।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups