Cyber Fraud Case: एक करोड़ की साइबर ठगी मामले में दो शातिर ठग गिरफ्तार!

Wed, Aug 27 , 2025, 09:18 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

नैनीताल। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) की कुमाऊं इकाई ने 1.02 करोड़ की साइबर ठगी के मामले (cyber fraud case) में दो अंतरराज्यीय शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह (Police Navneet Singh)ने बुधवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इसी साल मार्च में साइबर ठगों ने नैनीताल निवासी एक व्यक्ति को टेलीकाॅम विभाग का अधिकारी बता कर और प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केन्द्रीय जांच ब्यूरो का अधिकारी बता कर 10 दिन तक डिजिटल एरेस्ट कर लिया था।

यही नहीं इस बीच पीड़ित को डरा धमका कर अलग अलग खातों में 1.02 करोड़ की धनराशि जमा करा ली। इसके बाद आरोपियों ने फोन बंद कर लिया। पीड़ित को जब शक हुआ तो उसने साइबर थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी। एसटीएफ ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के आधार पर एसटीएफ की टीम ने दो शातिर साइबर ठगों अजय कुमार सिन्हा और सौरभ शेखर निवासी शिव पुरी टिकिया टोली, थाना सुल्तानगंज, पटना, बिहार को झारखंड की राजधानी रांची से गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ की टीम को जांच में पता चला कि महिला एवं ग्रामीण विकास कल्याण समिति नामक फर्जी गैर सरकारी संस्था (NGO) के माध्यम से खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर की गयी। एनजीओ के खाते से 14.51 लाख की रकम भी बरामद की गयी। जांच में यह भी पता चला कि दोनों आरोपी देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसे सात मामलों को अंजाम दे चुके हैं और इन मामलों में वांछित हैं। सिंह ने आम जनता से अपील की कि किसी भी अज्ञात काॅल, लिंक, मैसेज, वेबसाइट या निवेश आफर पर विश्वास न करें। पहले उसकी सत्यता की जांच लें और किसी भी वित्तीय साइबर अपराध की स्थिति में नजदीकी साइबर थाना या 1930 पर तुरंत संपर्क करें।
 

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups