National Sports Day celebrated: गुजरात में मनाया जाएगा ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’!

Wed, Aug 27 , 2025, 06:39 PM

Source : Uni India

गांधीनगर। गुजरात में 29 से 31 अगस्त के दौरान ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ (National Sports Day) मनाया जाएगा। सरकारी सूत्रों ने बुधवार को बताया कि भारत के खेल जगत के दिग्गज मेजर ध्यानचंद के भारतीय खेल-कूद क्षेत्र में दिए गए योगदान को सम्मानित करने के लिए हर वर्ष 29 अगस्त को समग्र भारत में ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ (नेशनल स्पोर्ट्स डे) मनाया जाता है। इस वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 (National Sports Day 2025) के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने 29 से 31 अगस्त तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह की घोषणा की है।

‘एक घण्टा खेल के मैदान में’ तथा ‘हर गली- मैदान, खेले सारा हिन्दुस्तान’ जैसे नारों के साथ इस वर्ष समग्र राष्ट्र खेल-कूद, उत्साह एवं एकता का यह तीन दिवसीय राष्ट्रीय उत्सव मनाएगा और मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देगा। इसी बात को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात में भी 29 से 31 अगस्त तक तीन दिनों के लिए राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाएगा।
हर वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन श्रेष्ठ खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिए जाते हैं, जो देशभर में खेल-कूद क्षेत्र में श्रेष्ठता एवं उपलब्धियों को मान्यता देते हैं। वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री मोदी के साहसी एवं समावेशी विजन के साथ फिट इंडिया मूवमेंट लॉन्च की गई थी, जिसका उद्देश्य है देश में फिटनेस व खेल-कूद की मजबूत संस्कृति का निर्माण करना, खेल-कूद के जरिये समग्र भारत को एक करना और सभी के लिए फिटनेस को प्रोत्साहन देना।


गुजरात में राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के तीन दिवसीय उत्सव के लिए सभी जिलों में आयोजन किए जाएंगे। इसके लिए कलेक्टर कार्यालय, कमिश्नर कार्यालय तथा पुलिस महानिदेशक कार्यालय द्वारा सभी जिलों को सक्रिय किया जाएगा। हर जिले में खेल-कूद का कम से कम एक बड़ा कार्यक्रम तथा तहसील स्तर पर अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए जिलेवार नोडल अधिकारियों (डीएसडीओ एवं डीएसओ) की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा, सभी जिलों में वीआईपी तथा खेल-कूद क्षेत्र की हस्तियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।


तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस उत्सव के लिए गुजरात में 29 से 31 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन यानी 29 अगस्त को सभी जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों द्वारा ‘फिट इंडिया प्रतिज्ञा’ ली जाएगी। खेल दिवस उत्सव के पहले दिन गुजरात के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों तथा विद्यालयों में मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके अलावा, सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों तथा विद्यालयों में खेल-कूद प्रतियोगिताएँ, वक्तव्य प्रतियोगिताएँ, परिसंवाद, शारीरिक एवं मानसिक फिटनेस पर चर्चाएँ, पोस्टर मेकिंग जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही, इस दिन ‘खेल महाकुंभ 2025’ के लिए सभी जिलों में पंजीकरण भी शुरू किया जाएगा।


दूसरे दिन यानी 30 अगस्त को राज्य के पुलिस विभाग के नेतृत्व में सभी पुलिस मुख्यालयों में खेल-कूद प्रतियोगिताओं एवं फिटनेस गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। पुलिस मुख्यालयों में होने वाले खेल दिवस समारोहों में अन्य विभाग भी हिस्सा लेंगे। पुलिस विभाग द्वारा उनके संबंधित जिलों में खेले जाने वाले एक खेल या अधिक लोकप्रिय खेलों का आयोजन भी किया जाएगा। तीसरे दिन यानी 31 अगस्त को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों, महानगर पालिकाओं तथा नगर पालिकाओं में ‘संडे ऑन साइकिल’ (रविवार का दिन साइकिल पर) कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के जरिये ‘स्वस्थ गुजरात, मेदस्वितामुक्त गुजरात’ को प्रोत्साहन दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में एनसीसी, एनएसएस, सामाजिक एवं राजनीतिक नेताओं, धार्मिक नेताओं, एनजीओ आदि द्वारा सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहन दिया जाएगा।
इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस उत्सव में गुजरात सरकार के विभिन्न विभाग सक्रिय रूप से जुड़ेंगे, जिनमें खेल-कूद विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, शहरी विकास एवं आवास विभाग, तहसील पंचायतें व ग्राम पंचायतें तथा अन्य सभी विभाग शामिल हैं। ये सभी विभाग इन कार्यक्रमों को लेकर राज्य के नागरिकों में जागरूकता लाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि लोग सक्रिय रूप से इन कार्यक्रमों में जुड़ें।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us
HAMARA MAHANAGAR SPECIALS
Nepal Gen Z Protest: नेपाल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया और इंडिगो के साथ समन्वय, सरकार ने किया एयरलाइनों से किराया उचित रखने का आग्रह
 अब खून और क्रिकेट साथ-साथ...? होगा माझं कुंकू-माझा देश आंदोलन, भारत-पाकिस्तान मैच वाले दिन यूबीटी का बड़ा फैसला; राउत का भाजपा पर हमला
Supreme Court on India-Pakistan Match : भारत-पाकिस्तान मैच रद्द करने से सुप्रीम कोर्ट का साफ़ इनकार, प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिका खारिज
Gen-Z Agitators: नेपाल में शासन की बागडोर संभालने के मसले पर राष्ट्रपति जेन-जेड और सेना में मंत्रणा! कौन संभालेगा बागडोर? 
मोदी ने भागवत को दी जन्मदिन की बधाई, लेख लिखकर उनके परिवार से अपने रिश्ते को किया उजागर

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups