Akasa Air Investors : अकासा एयर से जुड़े नये निवेशक!

Tue, Aug 19 , 2025, 09:02 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

नयी दिल्ली। नवोदित विमान सेवा कंपनी अकासा एयर (Newcomer airline Akasa Air) ने मंगलवार को विभिन्न रणनीतिक निवेश ट्रांजेक्शन के पूरा होने की घोषणा की। इसके तहत तीन नये निवेशक एयरलाइंस से जुड़े हैं। इनमें प्रेमजी इनवेस्ट, 360 वन एसेट और क्लेपांड कैपिटल शामिल हैं। कंपनी ने इस साल फरवरी में इन निवेशकों के उसके साथ जुड़ने की घोषणा की थी। उसने आज बताया कि सभी नियामकीय मंजूरियां मिलने के बाद अब निवेश ट्रांजेक्शन पूरे हो गये हैं। इसके अलावा मौजूदा निवेशक झुनझुनवाला परिवार (Jhunjhunwala family) ने भी कंपनी में अतिरिक्त पूंजी निवेश किया है।

अकासा एयर का कहना है कि इस निवेश से इस दशक के अंत तक दुनिया की 30 शीर्ष विमान सेवा कंपनियों में शामिल होने के उसके लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। इस राशि को ऑपरेशन के विस्तार, ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाने और सुरक्षा, विश्वसनीयता तथा आधुनिक प्रौद्योगिकी पर खर्च किया जायेगा।

अकासा एयर के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने सभी नये निवेशकों और झुनझुनवाला परिवार को उनके समर्थन और एयरलाइंस में भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि महज तीन साल में अकासा एयर से दो करोड़ लोगों ने हवाई यात्रा की है। कंपनी वैश्विक विमानन के क्षेत्र में नये मानक तय कर रही है।
अकासा एयर ने 07 अगस्त 2022 को परिचालन शुरू किया था। वर्तमान में उसके नेटवर्क में 23 घरेलू और छह विदेशी गंतव्य शामिल हैं।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups