मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) केे प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल (Shyam Lal Pal) ने सोमवार को कहा कि भाजपा सरकार (BJP government) के इशारे पर अब आगे से वोटों की और चोरी नहीं होने दी जाएगी,भले ही इसके लिए कितना भी संघर्ष करना पड़े। पाल ने यहां पत्रकारों से बातचीत में 2027 के चुनाव में पीडीए की ताकत के बल पर पार्टी की प्रचंड जीत दर्ज करने का दावा किया। उन्होने भाजपा और चुनाव आयोग (Election Commission) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुरादाबाद जिले के कुंदरकी उपचुनाव में खुले आम लोकतंत्र की हत्या की गई थी। सरकार के इशारे पर अब आगे से वोटों की और चोरी नहीं होने दी जाएगी,भले ही इसके लिए कितना भी संघर्ष करना पड़े। संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए पार्टी की जंग लगातार जारी रहेगी।
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ तो किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही जाती है, जबकि जमीनी हकीकत इसके एक दम उलट है। भारतीय किसान यूनियन (Samyukta Morcha) के बैनर तले मंगलवार को औद्योगिक क्षेत्र गजरौला में दिल्ली- लखनऊ नेशनल हाईवे-09 पर प्रस्तावित किसानों के धरना प्रदर्शन का हवाला देते हुये उन्होने कहा कि आज़ किसान ठोकरें खाने को मजबूर है उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं मजबूरीवश किसान को आज़ सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। किसानों की आय दोगुनी करने के वादे करके सत्ता में आई भाजपा सरकार में खरीफ की फसल के लिए खाद की किल्लत से जूझ रहा है, खाद के लिए घंटों लाइन में खड़े होना पड़ रहा है। जबकि नौजवान बेरोजगारी से परेशान है।
गरीब दिन-ब-दिन और गरीब होता जा रहा है जबकि कुछ चुनिंदा लोग मालामाल हो रहे हैं। इस तरह सबका साथ - सबका विकास का नारा खोखला साबित हो चुका है। इसीलिए लोगों का भरोसा भी टूट रहा है। निरंकुश प्रदेश की नौकरशाही की मनमानी 2027 में सत्ता परिवर्तन की बड़ी वजह बनेगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) पीडीए के माध्यम से हर वर्ग की लड़ाई लड़ रही है और आगे भी जारी रहेगी।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Aug 18 , 2025, 07:45 PM