नयी दिल्ली : बाजार अध्ययन एवं साख निर्धारण कंपनी क्रिसिल (Credit rating company Crisil) ने सोमवार को कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में देश की दूरसंचार कंपनियों का औसत परिचालन लाभ 12 से 14 प्रतिशत तक बढ़कर 1.55 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंचने की उम्मीद है। क्रिसिल ने एक रिपोर्ट में कहा कि डाटा उपभोग बढ़ने से दूरसंचार कंपनियों का प्रति व्यक्ति औसत राजस्व (Average revenue) बढ़ रहा है। साथ ही 5जी नेटवर्क (5G network) के लिए ढांचागत विस्तार का काम पूरा होने के बाद अब पूँजीगत व्यय में भी कमी आने से कंपनियों का परिचालन लाभ उच्च स्तर पर बना रहेगा। एजेंसी ने जिन तीन कंपनियों के आंकड़ों का अध्ययन किया है, पिछले वित्त वर्ष में उनका परिचालन लाभ करीब 17 प्रतिशत रहा था।
क्रिसिल रेटिंग्स (Crisil Ratings) के निदेशक आनंद कुलकर्णी ने कहा कि दूरसंचार कंपनियों का प्रति उपभोक्ता औसत राजस्व पिछले वित्त वर्ष के 205 रुपये से बढ़कर 220 रुपये से 225 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। इसमें बड़ा योगदान 5जी नेटवर्क के विस्तार का है जिससे डाटा का उपभोग बढ़ रहा है। मार्च 2025 में 5जी नेटवर्क कवरेज 35 प्रतिशत था जिसके अगले साल मार्च तक बढ़कर 45 से 47 प्रतिशत तक होने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि 5जी के बढ़ते कवरेज के साथ लोग सोशल मीडिया, वीडियो, गेमिंग और जेनरेटिव एआई का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा कंपनियां कम डाटा लिमिट वाले प्लान की संख्या घटा रही हैं जिससे उपभोक्ता ज्यादा डाटा वाले महँगे प्लान लेने पर बाध्य हो रहे हैं। क्रिसिल ने कहा है कि प्रति उपभोक्ता औसत राजस्व एक रुपया बढ़ने से उद्योग का परिचालन लाभ 850 से 950 करोड़ रुपये बढ़ता है। रिपोर्ट के अनुसार, इस वित्त वर्ष के अंत तक ग्रामीण तथा अर्धशहरी इलाकों में इंटरनेट की मौजूदगी 4-5 प्रतिशत बढ़कर 82 प्रतिशत पर पहुंच जायेगी। आम तौर पर 28 दिन के 2जी प्लान से इतनी ही अवधि के सबसे सस्ते इंटरनेट प्लान की कीमत 100 रुपये अधिक होती है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Aug 18 , 2025, 03:20 PM