लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह (Jaiveer Singh) ने मंगलवार को कहा कि श्रावण (Shravan) मास के दौरान पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों में जबरदस्त बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी और इससे स्थानीय कारोबार को गति मिली। सिंह ने कहा कि सावन के महीने में प्रदेश के लगभग सभी पवित्र स्थलों एवं घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एकत्र हुई। इससे पर्यटन को गति मिली तथा स्थानीय कारोबारियों (local businessmen) को व्यवसाय मिला। साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था को और सुदृढ़ करने का जरिया बना। लखनऊ से लेकर वाराणसी के पौराणिक मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। बाराबंकी के शिवालयों, बागपत के श्रावण मेले और हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर घाट तक ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से पूरा माहौल गूंजता रहा।
उन्हाेने बताया कि लखनऊ के प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर में सामान्य दिनों में जहां पांच से छह हजार श्रद्धालु आते थे, सावन मास में यह संख्या बढ़कर 15 से 20 हजार से ऊपर पहुंच गई। वहीं, बुद्धेश्वर मंदिर में हर बुधवार और सोमवार को श्रद्धालुओं की संख्या 20 हजार से भी अधिक रही। बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव मंदिर में इस सावन करीब 12 लाख श्रद्धालु पहुंचे, जिनमें से सिर्फ सोमवार को तीन लाख भक्तों ने जलाभिषेक किया। इसके अलावा, बागपत के श्रावण मेले में लगभग 14 लाख लोग शामिल हुए। गढ़मुक्तेश्वर घाट, हापुड़ से एक लाख से अधिक कांवड़िये गंगाजल लेकर लौटे। वहीं, लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ मंदिर में आठ से 10 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
श्री सिंह ने बताया कि इसी प्रकार श्री काशी विश्वनाथ धाम इस बार भी श्रावण मास का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आकर्षण बना रहा। अनुमान है, कि यहां पिछले साल की तुलना में भीड़ में 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई है। प्रतिदिन औसतन 70 से 82 हजार श्रद्धालु पहुंचे, जिसमें सोमवार को सर्वाधिक भीड़ दर्ज की गई। इस बढ़ोतरी को काशी की आध्यात्मिक महत्ता और सरकार द्वारा प्रदान की गई बेहतर सुविधाओं तथा भीड़ प्रबंधन की सफलता का परिणाम माना जा रहा है। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति, मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा श्रावण 2025 में उमड़ा यह अभूतपूर्व जनसैलाब हमारी धार्मिक पर्यटन नीति की बड़ी सफलता का जीवंत प्रमाण है। मंदिर परिसरों की व्यवस्थाओं से लेकर परिवहन, सुरक्षा और सुविधाओं तक, हर स्तर पर सूक्ष्मता से तैयारी की गई, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सहज और अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त हो सके।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Aug 12 , 2025, 08:37 PM