SIR Issue: विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

Mon, Aug 11 , 2025, 11:43 AM

Source : Uni India

Lok Sabha Proceedings Adjourned: लोकसभा में सोमवार को विपक्ष के सदस्यों ने बिहार में मतदाता सूची (voter list in Bihar) के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे (SIR issue) पर जमकर हंगामा किया, जसके कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गयी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू कर प्रश्नकाल आरंभ किया तो विपक्ष के सदस्य हाथों में तख्तियां लेकर और नारेबाजी करते हुए सदन के बीचों-बीच आ गये और नारेबाजी करने लगे।

हंगामे के बीच केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने पूरक प्रश्नों का जवाब देने का प्रयास किया। श्री बिरला ने हंगामा कर रहे सदस्यों से कहा कि 11 दिनों से नियोजित ढंग से सदन की कार्यवाही को बाधित किया जा रहा है। यह लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि वह सभी अपनी बात रखने का पर्याप्त पर्याप्त अवसर देते है।

अध्यक्ष ने कहा कि सदन में इस प्रकार बाधा उत्पन्न करना उचित नहीं है। देश की जनता सब देख रही है। मैं सभी सदस्यों से अपनी सीट पर जाकर सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने का आग्रह करता हूं। हंगामा कर रहे सदस्यों पर जब श्री बिरला के आग्रह का कोई असर नहीं हुआ और हंगामा बढ़ता ही गया तो उन्होंने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups