श्रीराम लाइफ के इंडीविजुअल न्‍यू बिजनेस प्रीमियम में 21% की वार्षिक बढ़ोतरी, जॉकी वित्‍त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 15,192 रुपए था

Fri, Aug 08 , 2025, 12:42 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

नई दिल्ली। श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Shriram Life Insurance Company Limited) ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में इंडीविजुअल न्‍यू बिजनेस प्रीमियम (NBP) में 21% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की है। इस बढ़ोतरी का श्रेय वितरण नेटवर्क की व्‍यापक उपस्थिति, उच्च औसत टिकट साइज़ और शाखा विस्तार को जाता है। वित्‍त वर्ष 25 की पहली तिमाही में एनबीपी 212 करोड़ था जोकि वित्‍त वर्ष 26 की पहली तिमाही में बढ़कर 257 करोड़ रुपए हो गया। वित्‍त वर्ष 26 की पहली तिमाही के लिए व्यक्तिगत पॉलिसी का औसत टिकट साइज़, यानी प्रति पॉलिसी बिक्री (per policy sale) पर औसत प्रीमियम राशि 24,799 रुपए है। यह वित्‍त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 15,192 रुपए था। अगर तुलना की जाए तो, निजी उद्योग के लिए वित्‍त वर्ष 26 की पहली तिमाही का औसत टिकट साइज़ 87,373 रुपए है।

औसत टिकट साइज़ (average ticket size) में इस वृद्धि का असर व्यक्तिगत न्‍यू बिजनेस एपीई (एनुलाइज्‍ड प्रीमियम इक्विवैलेंट) में भी दिखा, जो वित्‍त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 198 करोड़ रुपए की तुलना में 9% बढ़कर वित्‍त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 215 करोड़ रुपए पहुंच गया। व्यक्तिगत व्यवसाय में रिन्‍युअल प्रीमियम 25% की साल-दर-साल वृद्धि के साथ वित्‍त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 323 करोड़ रुपए तक पहुंच गया, जोकि वित्‍त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 259 करोड़ रुपए था।

 वित्‍त वर्ष 26 की पहली तिमाही के लिए कुल प्रीमियम 27% बढ़कर 863 करोड़ रुपए दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष समान अवधि में 679 करोड़ रुपए था। एसएलआईसी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) 17% बढ़कर वित्‍त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 13,799 करोड़ रुपए हो गईं, जो वित्‍त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 11,841 करोड़ रुपए थीं। कंपनी ने वित्‍त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 86,750 पॉलिसियां बेचीं। तिमाही के लिए सॉल्वेंसी अनुपात 1.75 रहा। श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ, कैस्पैरस जे.एच. क्रोमहाउट ने कहा, श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस का दृष्टिकोण एकदम स्‍पष्‍ट है। 

हम ग्रामीण और अर्ध-शहरी बाजारों में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के साथ ही देश के हर कोने तक पहुंचना चाहते हैं। हमारी रणनीति जीवन बीमा को सरल और सभी के लिए सुलभ बनाने पर केंद्रित है। वित्‍त वर्ष 26 की पहली तिमाही के दौरान, कंपनी ने इंडीविजुअल और ग्रुप पॉलिसी में 18,023 दावों का निपटारा किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 15,924 दावों का निपटान हुआ था। वित्‍त वर्ष 25 में, कंपनी ने 98.31% इंडीविजुअल क्‍लेम्‍स निपटाये, जिसमें 93% गैर-जांच वाले दावों का निपटारा अंतिम दस्तावेज प्राप्त होने के 12 घंटों के भीतर किया गया।

एसएलआईसी ने देश के सबसे दूरदराज के इलाकों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए रणनीतिक साझेदारियों को व्‍यवस्थित ढंग से बेहतर बनाया है और वित्तीय समावेशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता मजबूत की है। क्रोमहाउट ने कहा, हमारा मानना है कि सुरक्षा एक विशेषाधिकार नहीं, बल्कि प्रत्येक भारतीय परिवार के लिए एक मौलिक वित्तीय अधिकार होना चाहिए - चाहे वे कहीं भी रहें या कितना भी कमाएं। यही कारण है कि ये साझेदारियां बेहद मायने रखती हैं।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups