नयी दिल्ली। वाहनों की खुदरा बिक्री जुलाई महीने में 4.31 प्रतिशत घटकर 19,64,213 रह गयी। ऑटोमोबाइल डिलरों के संगठनों के महासंघ (FADA) ने गुरुवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि साल-दर-साल आधार पर जुलाई में यात्री वाहनों (cars, SUVs and vans) की बिक्री 0.81 फीसदी घटकर 3,28,613 इकाई और दुपहिया वाहनों की बिक्री 6.48 प्रतिशत घटकर 13,55,504 इकाई रह गयी।
वहीं, तिपहिया वाहनों की बिक्री 0.83 प्रतिशत और ट्रैक्टरों की बिक्री 10.96 प्रतिशत बढ़कर क्रमशः 1,11,426 और 88,722 इकाई पर पहुँच गयी। फाडा के अध्यक्ष सी.एस. विग्नेश्वर (President CS Vigneshwar) ने कहा कि लगातार तीन महीने की तेजी के बाद खुदरा वाहन बिक्री पर ब्रेक लगा है। यह गिरावट मुख्य रूप से पिछले साल जुलाई में अधिक बिक्री का नतीजा है। मानसूनी बारिश ज्यादा होने और बुवाई गतिविधियों के कारण शोरूम में ग्राहकों के कम आने से दुपहिया की बिक्री ग्रामीण इलाकों में ज्यादा घटी है।
उन्होंने कहा कि यात्री वाहनों की बिक्री भले साल-दर-साल आधार पर मामूली तौर पर कम रही हो, लेकिन जून 2025 के मुकाबले इसमें 10.38 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि देखी गयी है जिसका कारण ग्रामीण माँग बढ़ना है। फाडा ने कहा है कि अच्छे मानसून से ग्रामीण आय बढ़ने की उम्मीद है जिससे खरीद धारणा को बल मिल रहा है। हालाँकि अमेरिकी आयात शुल्क के कारण वैश्विक स्तर पर जोखिम बना हुआ है। निकट भविष्य में 63 प्रतिशत डीलर बिक्री बढ़ने का अनुमान जता रहे हैं जबकि 27 प्रतिशत प्रदर्शन में स्थिरता का अनुमान लगा रहे हैं। मात्र नौ प्रतिशत गिरावट की आशंका देख रहे हैं।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Aug 07 , 2025, 07:49 PM