प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के आदेश के बाद उनकी टीम 11 की टीम ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों में दौरा किया। प्रयागराज मे रविवार को दोपहर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) ने बाढ़ ग्रस्त इलाको का दौरा किया । इस दौरान दारागंज कच्ची सड़क राजापुर नेवादा फाफामऊ गोविंद पुर सलोरी जैसे बाढ़ ग्रस्त इलाको में मोटरबोट के जरिये निरीक्षण किया और गंगा यमुना (Ganga Yamuna) का रौद्र रूप देखकर चकित भी रह गए। उन्होंने कहा जहां अभी कुछ महीने पहले 66करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई थी, आज वो जगह ही जलमग्न हो गई है ।इससे साफ पता चलता है कि बाढ़ की स्थिति कितनी भयावह है।
इलाके का दौरा करने के बाद मंत्री ने बाढ़ राहत शिविरों में जाकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात किया और उनको हर संभव मदद देने का वादा किया । श्री नंदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी खुद बाढ़ ग्रस्त इलाको की पल पल की रिपोर्ट प्रसाशन से ले रहे है । श्री नंदी ने जिलाधिकारी को भी निर्देश दिये कि किसी भी प्रकार से बाढ़ पीड़ितों को कोई दिक्कत न हो सके जो भी सुविधा हो उनको तत्काल उपलब्ध कराया जाए वही मंत्री नंदी ने जो लोग बाढ़ में फंसे है और दूसरी मंजिल पर रहने को मजबूर हैं उनसे भी मुलाकात की तथा उन लोगो को हर संभव मदद देने की बात कही है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, Aug 03 , 2025, 06:17 PM