नाटक घासीराम कोतवाल में नजर आयेंगे संजय मिश्रा! मराठा राजनेता नाना फडणवीस का किरदार प्ले करेंगे 

Fri, Aug 01 , 2025, 12:16 PM

Source : Uni India

मुंबई: बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता संजय मिश्रा (Famous Bollywood actor Sanjay Mishra) नाटक घासीराम कोतवाल (play Ghasiram Kotwal) में मराठा राजनेता नाना फडणवीस (Maratha politician Nana Fadnavis) के किरदार में नजर आयेंगे। विजय तेंडुलकर द्वारा लिखित और वसंत देव द्वारा रूपांतरित नाटक घासीराम कोतवाल को अभिजीत पानसे और भालचंद्र कुबल ने निर्देशित किया है, और इसका प्रोडक्शन आकांक्षा ओमकार और अनिता पालांडे ने किया है।

मराठी लोकनाट्य (Marathi folk theatre) की खुशबू और आज की सच्चाइयों का ज़बरदस्त मिक्स, घासीराम कोतवाल एक ऐसी कहानी है जो 18वीं सदी के पेशवा काल में सेट है, लेकिन इसकी गूंज आज की राजनीति तक सुनाई देती है। संजय मिश्रा ने अपने किरदार के बारे में कहा, “नाना सिर्फ इतिहास की किताबों में बंद कोई किरदार नहीं, वो एक सोच है। यह नाटक हमारे आज के हालात का आईना है। मेरे लिए ये रोल निभाना एक्टिंग नहीं, बल्कि सियासी सच्चाइयों से आमना-सामना है।”

घासीराम का किरदार निभा रहे संतोष जुवेकर ने कहा,घासीराम बनना मतलब रस्सी पर चलना। कभी पीड़ित, कभी साजिशकर्ता, और कभी एक ट्रैजिक हीरो। इसमें दर्द भी है, पावर भी और कविता भी। मुझे इसे मंच पर उतारने का बेसब्री से इंतज़ार है। गुलाबी का रोल निभा रही उर्मिला कानेटकर ने कहा,गुलाबी सिर्फ लावणी डांसर नहीं है, वो इस कहानी की आत्मा है। संगीत और नृत्य के जरिए वो उस दर्द को बयां करती है, जिसे औरतें अक्सर अंदर ही अंदर जीती हैं। मेरे लिए ये सबसे इमोशनली डिमांडिंग रोल है। घासीराम कोतवाल का प्रीमियर हिंदी में 14 अगस्त को होगा।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups