Section 163 in Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (Indian Civil Defense Code 2023) की धारा 163 (Section 163) को लागू (प्रभावशील) किया गया है। धारा 163 के लागू होने के बाद अब पशु मालिकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा सकेगी। धारा 163 को लागू करने के पीछे वह रिपोर्ट है जिसमें बताया गया था कि सड़क दुर्घटनाओं (road accidents) की बड़ी वजह सड़कों में पशुओं की मौजूदगी है। कलेक्टर बिलासपुर के जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, अब कोई भी पशु मालिक अपने मवेशियों को सार्वजनिक सड़कों या स्थानों पर नहीं छोड़ सकेगा।
ऐसा करने पर पशु मालिक के खिलाफ भारतीय संहिता 2023 की धारा 291 और पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत कठोर सजा या जुर्माना भुगतना पड़ेगा।
गौरतलब है कि रायपुर बिलासपुर मार्ग, बिलासपुर कोरबा मार्ग और बिलासपुर से रायगढ़ जाने वाली सड़कों पर होने वाले हादसों में सड़क में बैठे पशु वजह रहे हैं।
बिलासपुर कलेक्टर के पास ऐसी रिपोर्ट्स थी कि राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्यीय मार्गों और अन्य स्थानीय सड़कों पर आवारा पशुओं की वजह से जनहानि,मालहानि जैसे गंभीर घटना घटित होती है। जिससे कानून एवं लोक शांति व्यवस्था की स्थिति निर्मित होती है।
इन आवारा पशुओं के मार्गाे में एकत्रित होने से अत्यावश्यक सेवा एवं आपातकालीन सेवा देने वाले वाहनों का आवागमन भी गंभीर रूप से प्रभावित होता है।जिला प्रशासन की ओर से यह बताया गया कि यह केवल यातायात का मामला है। सड़कों पर मवेशियों की मौजूदगी एक गंभीर प्रशासनिक चुनौती बन चुकी थी। पशु मालिकों की लापरवाही के कारण ही सड़कों पर मवेशियों की मौजूदगी होती है।इसलिए, जिलेभर में सार्वजनिक मार्गों और स्थलों पर पशुओं को छोड़ना अब प्रतिबंधित किया गया है। धारा 163 के लागू होने के बाद पशुओं की मौजूदगी की दशा में संबंधित पशु मालिक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 का यह आदेश एकपक्षीय रूप से पारित किया गया है। पशु मालिकों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने मवेशियों को बांधकर रखें ताकि आमजन की सुरक्षा, यातायात की सुविधा और शांति व्यवस्था बनी रहे। उल्लेखलीय है कि युद्धों में होने वाली मौतों से कहीं ज्यादा मौतें सड़क हादसों में होती है। छत्तीसगढ़ में भी सड़क हादसों का रिकॉर्ड्स डरावना है। उम्मीद है कलेक्टर बिलासपुर का यह कदम, सड़क हादसों के आंकड़ों में कमी लाने में कामयाब होगा।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Jul 31 , 2025, 02:55 PM