नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (US President Donald Trump) के सैन्य कार्रवाई रोकने के दावे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गोल मोल जवाब दे रहे हैं क्योंकि वह जानते हैं कि यदि सच बोल दिया तो ट्रम्प पूरी सच्चाई सामने रख देंगे। उन्होंने संसद भवन परिसर (Parliament House complex) में पत्रकारों के सवालों पर कहा कि ट्रम्प के मामले में मोदी स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं। मोदी जानते हैं कि यदि ट्रम्प को लेकर कुछ बोलेंगे तो व्यापार समझौते में वह मनमानी पर उतर आएंगे इसलिए इस संकट से बचने के लिए प्रधानमंत्री गोल मोल जवाब दे रहे हैं।
गांधी ने कहा “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम नहीं लिया। ये सबको मालूम है क्या हुआ है और प्रधानमंत्री बोल नहीं पा रहे हैं। अगर प्रधानमंत्री ने बोल दिया, तो ट्रम्प खुलकर बोलेंगे और पूरी सच्चाई रख देंगे, इसलिए प्रधानमंत्री बोल नहीं पा रहे हैं। ट्रम्प बार-बार एक ही बात को इसलिए दोहरा रहे हैं, क्योंकि वो व्यापार समझौते में मोदी को दबाएंगे। आप देखना कैसा व्यापार समझौता होता है।” श्रीमती वाड्रा ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा “प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री 'गोल-मोल' बातें कर रहे हैं। श्री मोदी साफ कहें कि अमेरिकी राष्ट्रपति झूठ बोल रहे हैं।”
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Jul 30 , 2025, 03:23 PM