Jio-Airtel subscribers increased: जियो-एयरटेल के उपभोक्ता बढ़े, बीएसएनएल के तीन लाख से ज्यादा घटे

Tue, Jul 29 , 2025, 08:55 PM

Source : Uni India

नयी दिल्ली। देश में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या मासिक आधार पर जून में 0.17 प्रतिशत बढ़कर 116.303 करोड़ पर पहुँच गयी। इस साल मई में कुल 116.103 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता थे। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, जून में शहरी इलाकों में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 63.314 करोड़ पर पहुँच गयी। वहीं, ग्रामीण इलाकों के लिए यह आँकड़ा 0.14 प्रतिशत घटकर 52.988 करोड़ रह गया। जून में सिर्फ दो कंपनियों रिलायंस (Reliance Jio) जियो और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के उपभोक्ता बढ़े हैं। जियो के उपभोक्ताओं की संख्या में 19,12,780 का इजाफा हुआ। एयरटेल के उपभोक्ता भी 7,63,482 बढ़े। बीएसएनएल के उपभोक्ता आधार में सबसे ज्यादा 3,05,766 की गिरावट दर्ज की गयी। वोडाफोन आइडिया के उपभोक्ता 2,17,816 और एमटीएनएल के 1,52,657 घट गये।

शहरी और गाँवों की टेली-डेंसिटी का अंतर जून में और बढ़ गया। ऐसा शहरी इलाकों में इसमें वृद्धि और ग्रामीण इलाकों में गिरावट के कारण हुआ है। जून में देश में कुल टेली-डेंसिटी 82.18 प्रतिशत रही। शहरी इलाकों में यह आँकड़ा 124.38 प्रतिशत और ग्रामीण इलाकों में 58.48 प्रतिशत दर्ज किया गया। ट्राई ने बताया कि जून में वायरलाइन उपभोक्ताओं की संख्या में 22.83 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया। इस साल मई में 3.866 करोड़ से बढ़कर जून में यह 4.749 करोड़ हो गयी। इससे वायरलाइन टेली-डेंसिटी 2.73 प्रतिशत से बढ़कर 3.36 प्रतिशत पर पहुँच गयी।

देश में कुल टेलीफोन उपभोक्ताओं की संख्या जून में मासिक आधार पर 0.93 प्रतिशत बढ़कर 121.836 करोड़ हो गयी। इसमें 67.986 करोड़ उपभोक्ता शहरी क्षेत्रों में और 53.850 करोड़ ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा 276.51 प्रतिशत टेली-डेंसिटी है। इसके बाद 121.11 प्रतिशत, केरल में 120.24 प्रतिशत, पंजाब में 111.85 प्रतिशत, कर्नाटक में 109.67 प्रतिशत, तमिलनाडु में 103.54 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 103 प्रतिशत टेली-डेंसिटी दर्ज की गयी। इस मामले में क्रमशः बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सबसे ज्यादा पिछड़े हैं।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups