लखनऊ: अपने विभाग के अधिकारियों की कारगुजारियों को उजागर कर चर्चा में आये उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (Energy Minister Arvind Kumar Sharma) ने अब विपक्ष पर निशाना साधते हुये कहा है कि बिजली को लेकर चिंता जाहिर कर रहे समाजवादी पार्टी (SP) और कांग्रेस के नेताओं को नसीहत देने से पहले अपने गिरहबान पर झांक लेना चाहिये। शर्मा ने मंगलवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट में लिखा“ अगर आप दोनों (SP and Congress) ने अपने लंबे शासनकाल में बिजली की एक चौथाई भी चिंता की होती तो भाजपा को विरासत में देश और प्रदेश की ऐसी खस्ताहाल व्यवस्था नहीं मिली होती।
कांग्रेस का लंबा समयकाल सर्वत्र अंधकार और उसे मिटाने के लिए मात्र टिमटिमाते दिए का था। नीम के तेल का दिया और मिट्टी के तेल की ढेबरी में भारत की कई पीढ़ियों ने अपना जीवन बिता दिया। अंधेरे और अंधेरगर्दी से भरे समाजवादी पार्टी के चार-चार शासनकाल के बाद 2012-17 में बिजली की औसत पीक डिमांड 13 हजार मेगावाट थी। जबकि पिछले तीन वर्षों की औसत मांग 30 हजार मेगावाट रही है।” उन्होने लिखा “ आज यूपी लगातार तीन वर्षों से देश में सबसे ज्यादा विद्युत आपूर्ति करने वाला प्रदेश बना है।
जो पहले निचले पायदान पर होता था। 2017 की अपेक्षा लगभग दो गुने से ज़्यादा उपभोक्ताओं को आज बिजली दी जा रही है। आपके समय के छोड़े गए लगभग 1.50 लाख मजरों का विद्युतीकरण अब किया गया है। 2017 में यूपी में बिजली का अपना खुद का अधिकतम उत्पादन 5160 मेगावाट था जो 2022 में बढ़कर 5820 मेगावाट हुआ और आज 9120 मेगावाट है, यानी कि आपका लगभग दोगुना। सभी स्रोतों से 2017 में यूपी में 11803 मेगावाट विद्युत उपलब्ध थी जो 2022 में बढ़ाकर 15395 मेगावाट हुई और आज 2025 में यह 20038 मेगावाट है यानी कि आपके समय की लगभग दो गुनी।”
शर्मा ने कहा “ 2017 में बड़े उपकेंद्रों की कुल क्षमता 39000 एमवीए थी जो 2022 में बढ़कर एक लाख एमवीए हुई और आज 2025 में यह दो लाख एमवीए है, यानी कि आपके समय की लगभग छह गुनी हुई है। डिस्ट्रीब्यूशन क्षमता में भी अपार वृद्धि हुई है। उदाहरण के रूप में आपके समय के छोड़े हुए 1.59 लाख किमी जर्जर तार पिछले तीन वर्ष में बदले गए हैं।” उन्होंने कहा “ आपके समय से लटकते-टूटते 29 लाख खंभों को नए खंभों से तीन साल में ही बदला गया है। आपके समय कुछ चुनिंदा जिलों और गांवों में बिजली आती थी। आज हर गांव, हर नगर, हर जिले, हर दुकान, हर प्रतिष्ठान और सब जगह पर बिजली दी जा रही है।
सपा-कांग्रेस के समय बिजली के तार और खंभे थे ही कम और जहाँ थे वहाँ बच्चों के झूला झूलने और गृहस्थों के लिए कपड़ा सुखाने के ही काम आते थे। अब उनमें बिजली निरंतर दौड़ती है। उस समय जब हफ़्ते दस दिन में बिजली जब आती थी तो अखबारों की सुर्खियां बनती थीं। आज हम 18 से 24 चौबीस घंटे हर जगह बिजली दे रहे हैं। हाँ उसमें कभी स्थानिक व्यवधान आता है तो भी बड़ी न्यूज़ बनती है।” शर्मा ने कहा कि सामान्य जनजीवन में आज बिजली की जरूरत ज्यादा है।
हम इस बात को समझते हैं और इसे चुनौती मानकर व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाते हुए देश-दुनिया की सर्वश्रेष्ठ व्यवस्था बनाना चाहते हैं। हमारे समय में बिजली का उत्पादन बढ़ा है, आपूर्ति बढ़ी है और उसे हर जगह पहुँचाने वाली अवसंरचना भी मजबूत हुई है। और भी बेहतरी लाने का यह कार्य निरंतर जारी है। अपने पोस्ट के अंत श्री शर्मा ने लिखा है कि, ईश्वर की कृपा से तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आशीर्वाद व जनता-जनार्दन के आशीष से इस कार्य को और अच्छा करने में हम अवश्य सफल होंगे।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Jul 29 , 2025, 12:26 PM