लखनऊ : समाजवादी पार्टी (SP) सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी (Maulana Sajid Rashidi) के खिलाफ लखनऊ में तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सपा कार्यकर्ता मोहम्मद इखलाक (SP worker Mohammad Ikhlaq) ने सोमवार को हजरतगंज थाने में मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की लिखित शिकायत दी। उन्होंने कहा कि यह बयान न केवल महिला गरिमा पर हमला है, बल्कि समाज में नफरत फैलाने और एक चुनी हुई सांसद की छवि को धूमिल करने का प्रयास है।
वहीं मौलाना के खिलाफ दूसरी तहरीर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने हजरतगंज थाने (Shishir Chaturvedi at Hazratganj police station) में दी। महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देश के सर्वोच्च सदन की सदस्य डिम्पल यादव के ऊपर मो. साजिद रशीदी के द्वारा पहनावे को लेकर जो अभद्र टिप्पणी की गई है, घृणित मानसिकता को दर्शाती है। इस मामले में एक दिन पूर्व रविवार को सपा नेता प्रवेश यादव ने विभूति खंड थाने में तहरीर देकर रशीदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
गौरतलब है कि बीते दिनों अखिलेश यादव ने संसद के बगल की मस्जिद में सांसदों के साथ बैठक की थी। उस समय उनके साथ डिंपल यादव भी थी। इस पर एक टीवी शो के दौरान मौलाना साजिद ने कहा था “ मस्जिद में दो मोहतरमा आई थीं। एक ने तो खुद को ढक रखा था। दूसरी मोहतरमा डिंपल यादव, उनकी पीठ की फोटो देख लीजिये।”
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Jul 28 , 2025, 03:40 PM