मुंबई: फिल्म ‘हाय पापा’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर (premiere of the film 'Hi Papa) जी सिनेमा पर 29 जुलाई को होगा। ज़ी सिनेमा लेकर आ रहा है ‘हाय पापा’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर (World television premiere)। इस फिल्म में नज़र आएंगे दर्शकों के चहेते ‘नेचुरल स्टार’ नानी (Nani) और उनकी साथी बनी हैं मृणाल ठाकुर (Mrinal Thakur)। यह फिल्म एक ऐसे सफर पर ले जाती है जहां एक पिता और बेटी के रिश्ते में छिपी जज़्बातों की परतें खुलती हैं। इसमें जुदाई की कसक भी है और रिश्तों की मिठास भी। देखना ना भूलिए 'हाय पापा' का प्रीमियर मंगलवार, 29 जुलाई दोपहर 12 बजे, सिर्फ़ ज़ी सिनेमा पर होगा।
शौर्युव के निर्देशन में बनी ‘हाय पापा’ एक ऐसी कहानी है जो बाप-बेटी के रिश्ते की गहराई, उनके बीच आई दूरियों और प्यार की ताकत को बेहद खूबसूरती से बयां करती है। नानी ने कहा, , मैं 'हाय पापा' से सबसे पहले जुड़ा और जब मैं कोई स्क्रिप्ट सुनता हूं, तो एक एक्टर की तरह नहीं, बल्कि एक दर्शक की तरह महसूस करता हूं। ये कहानी सुनते ही दिल छू गई। बहुत वक्त बाद ऐसी कोई कहानी मिली जो बाप-बेटी के रिश्ते की खूबसूरती को इतनी सच्चाई से बयां करती हो। मुझे ऐसा कुछ करने की तलब थी और अब जब पूरे देश के दर्शक इसे ज़ी सिनेमा पर देखेंगे, तो मुझे यकीन है उन्हें भी वही खासियत महसूस होगी जो मुझे इस फिल्म से जुड़ते वक्त हुई थी।
मृणाल ठाकुर ने कहा, “जब शौर्युव गारु ने मुझे स्क्रिप्ट सुनाई, तो मैं पूरी तरह से कहानी में डूब गई थी। मैं जिन किरदारों से जुड़ती हूं, उनसे दिल की गहराई से जुड़ी होती हूं और यशना मुझे भीतर तक महसूस हुई। इस फिल्म की शूटिंग ने मुझे मेरे अपने बचपन की बहुत-सी यादें ताजा कर दीं। ये मेरे लिए एक बेहद निजी अनुभव रहा। उम्मीद है दर्शक भी वो प्यार, अपनापन और गहराई महसूस करेंगे जो मैंने इस फिल्म को करते हुए महसूस की।”
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Jul 28 , 2025, 12:01 PM