मुंबई। लंबे समय से आईपीओ निवेशकों को जिस IPO का इंतजार था, उसके तारीख और प्राइस बैंड का ऐलान हो चुका है. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (NSDL) अगले हफ्ते, यानी बुधवार, 30 जुलाई को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम ( IPO) लॉन्च करेगी. इस ऐलान के साथ ही ग्रे मार्केट में शानदार तेजी देखी जा रही है. आइए जानते हैं इस आईपीओ को इश्यू प्राइस क्या होगा और इसका GMP क्या है? NSDL का आईपीओ पूरी तरह से 5,01,45,001 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) पर बेस्ड है. इस IPO के जरिए प्रमोटर्स के अकाउंट में 4011 करोड़ रुपये जाएंगे यानी कंपनी इस आईपीओ के जरिए 4011 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें IDBI Bank 2,22,20,000 शेयर और नेशलन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया 1,80,00,001 शेयर बेच रहा है. इस इश्यू के तहत हर शेयर का फेस वैल्यू 2 रुपये है. एनएसडीएल में इन दोनों बैंकों की क्रमशः 26.01 प्रतिशत और 24 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इन दोनों के अलावा, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक और यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया भी शेयर बेचेंगे. NSDL का आईपीओ 30 जुलाई को खुल रहा है और इसे 1 अगस्त तक सब्सक्राइब कर सकते हैं. 4 अगस्त को इसके शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा. बीएसई पर इसके शेयरों की लिस्टिंग 6 अगस्त 2025 को होगी.
अभी तक इस आईपीओ के प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया गया है. NSDL का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 165-170 रुपये प्रति शेयर दिखा रहा है. कंपनी ने प्राइस बैंड का भी ऐलान कर दिया है. NSDL अपने शेयर 760 से 800 रुपये प्रति शेयर के दायरे में बेचेगी. निवेशक कम से कम 18 इक्विटी शेयरों के लिए 14,400 रुपये का निवेश कर सकते हैं. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट अप्लाई कर सकते हैं. पिछले हफ्ते NSDL के नॉन-लिस्टेड शेयरों के आईएसआईएन (ISIN) को फ्रीज कर दिया गया था, यानी लिस्ट होने तक शेयरों का ट्रांसफर या कारोबार नहीं किया जा सकता है. प्री-आईपीओ बाजार में शेयर की कीमत 850-900 रुपये प्रति शेयर के बीच देखी गई थी.
मुंबई स्थित धारावत सिक्योरिटीज के सीईओ हितेश धारावत (CEO Hitesh Dharawat) को उम्मीद है कि इस आईपीओ का प्राइस बैंड लगभग 700-750 रुपये रहेगा. इस सप्ताह नॉन-लिस्टेड शेयरों को फ्रीज कर दिया गया था और शेयरधारकों को ईमेल के जरिए इसकी जानकारी दी गई थी.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, Jul 27 , 2025, 11:23 AM