मुंबई: होम्बले फिल्म्स (Hombale Films) ने आज 'कंतारा चैप्टर 1(Kantara Chapter 1)' का मोस्ट अवेटेड मेकिंग वीडियो (most awaited making video) रिलीज कर दिया है। होम्बले फिल्म्स ने आज 'कंतारा चैप्टर 1' का मोस्ट अवेटेड मेकिंग वीडियो रिलीज कर दिया, जिसमें दर्शकों को फिल्म के भव्य पैमाने और उसके पीछे की मेहनत की शानदार झलक देखने मिली है। करीब 250 दिनों की शूटिंग और तीन साल की लगातार मेहनत के बाद इस वीडियो को रैप-अप सेलिब्रेशन के तौर पर रिलीज किया गया है।
ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) ने अपने सोशल मीडिया पर 'कंतारा: चैप्टर 1' के रैप-अप का ऐलान किया। उन्होंने पूरी जर्नी का बीटीएस वीडियो शेयर करते हुए इस शानदार, दिव्य और कमाल की सिनेमाई दुनिया की झलक दिखाई। साथ ही कैप्शन में लिखा,"रैप अप… सफर की शुरुआत ।#वर्ल्डऑफकंतारा पेश है ।मेकिंग की एक झलक। #कंताराचैप्टर1हमारे लिए एक खास सफर रहा है, जो हमारी संस्कृति से जुड़ा है। इसे बनाने में हमने दिल से मेहनत की और पूरी टीम ने मिलकर काम किया।अब इंतजार है आप सभी से दो अक्टूबर को थिएटर में मिलने का, जब ये कहानी बड़े पर्दे पर पूरी दुनिया के सामने आएगी।
निर्माता विजय किरगंदूर ने कहा, “'कंतारा: चैप्टर 1' अब तक का हमारा सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है और इसके पीछे कई वजहें हैं। शूटिंग के दिनों की संख्या से लेकर इतनी बड़ी टीम के साथ काम करना, ये सब अब तक हमने जितना किया है, उससे कहीं ज्यादा है। लेकिन इससे भी ज्यादा ये फिल्म हमारे दिल के बेहद करीब है। ये वही सिनेमा है, जिसका सपना हमने हमेशा देखा था। होम्बले में हमारी सोच हमेशा यही रही है कि भारतीय सांस्कृतिक जड़ों को कहानी के जरिए जिंदा किया जाए। हम हमेशा से ऐसा कुछ बनाना चाहते थे, जो इस पीढ़ी और आने वाली पीढ़ियों को भारत की समृद्ध विरासत पर गर्व महसूस कराए।”
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Jul 21 , 2025, 02:17 PM