पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बिहार दौर से पूर्व कटाक्ष करते हुये आज कहा कि श्री मोदी इस बार अपने जुमलों (heavy slogans) की ऐसी मूसलाधार बारिश करेंगे कि इंद्र देवता भी शरमा जायेंगे। यादव ने शुक्रवार को एक्स पर लिखा, सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आज ‘सावन में मटन पार्टी’ करने वाले नेताओं को मोतिहारी में मंच पर सम्मानित कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करेंगे तथा अपने प्रवचनों के दोहरेपन का सावर्जनिक परिचय देंगे।
उन्होंने कहा मोदी 132 महीने पहले मोतिहारी में चीनी मिल खुलवाकर उसकी चीनी से बनी चाय पीने अपना वादा प्रधानमंत्री बनने के साढ़े 11 साल बाद भी पूरा नहीं करने का प्रायश्चित करेंगे । उन्होंने कहा कि अपनी इस विफलता के लिये सम्राट अशोक या चंद्रगुप्त मौर्य को दोषी ठहरायेंगे। बिहार में अनियंत्रित हो चुके अपराध के लिये आज से पांच दशक पहले की सरकारों को दोषी ठहरायेंगे। नेता प्रतपिक्ष ने कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध और अनियंत्रित शासन व्यवस्था के बावजूद अपनी जुबान से बिहार को नम्बर-1 बतायेगे।
नवंबर तक वह ज्वलंत मुद्दों की बजाय काल्पनिक डरावनी बातें हीं करेंगे। श्री मोदी यह घोषणा नहीं करेंगे कि चुनाव बाद भी नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुख्यमंत्री होंगे। राजद नेता ने कहा कि श्री मोदी बिहार जैसे गरीब राज्य का 100 करोड़ रूपये अपनी रैली पर खर्च कर चंद घंटों में ही वापस दिल्ली उड़ जायेंगे। उन्होने कहा कि मोदी टेलीप्रॉम्टर देख अभिनय के साथ वही घिसीपिटी घोषणाएं पढ़ेंगे और जंगलराज, विपक्ष, लालू प्रसाद, राजद , मुसलमान जैसे शब्दों का अपने भाषण में अधिक से अधिक इस्तेमाल करेंगे।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Jul 18 , 2025, 11:56 AM