Shivpal Movement: समाजवादी आंदोलन ही बचायेगा देश : शिवपाल

Mon, Jul 14 , 2025, 06:11 PM

Source : Uni India

इटावा। भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर देश को बर्बादी की कगार पर पहुंचाने का आरोप लगाते हुये समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने सोमवार को कहा कि समाजवादी आंदोलन ही देश को बचाने में सक्षम है। अपने निर्वाचन क्षेत्र जसवंतनगर के परासना में पार्टी की पीडीए संगोष्ठी को संबोधित करते हुये उन्होने कहा “ पीडीए की यह बैठक भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ है। भाजपा ने एनडीए बनाया था, सपा ने पीडीए (Shivpal Singh Yadav) बनाया है क्योंकि आज सबसे अधिक शोषण इन्हीं वर्गों का हो रहा है।”

उन्होंने कहा कि सपा में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व है, यहां तक कि जब पार्टी की नींव पड़ी थी, तब डॉ. राम मनोहर लोहिया जैसे वैश्य समाज के ऊंची जाति के लोग भी शोषितों के साथ खड़े थे। आजादी के बाद सबसे ज्यादा शोषण पीडीए समाज का हुआ है। अगर सरकारें सही चलतीं, जैसे नेताजी और अखिलेश यादव के समय चलीं, तो गरीबों की स्थिति बेहतर होती। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि “आज झूठे मुकदमे, एफआईआर, जेलों में हत्याएं यह सब पीडीए समाज के साथ हो रहा है। मुसलमान, यादव या अन्य पिछड़े वर्ग के नाम देख कर वोटर लिस्ट से हटाये जा रहे हैं। यह सरकार अब तक की सबसे बेईमान सरकार है।”

उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधते हुये कहा “संत जैसे कपड़े पहनने वाले बाबा भी झूठ बोलते हैं। मोदी और योगी का टीवी प्रचार पूरी तरह झूठा है। दो करोड़ रोजगार, काला धन सब वादे झूठे निकले। कर्ज माफ किए गए तो पूंजीपतियों के, गरीबों के नहीं।” यादव ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के स्कूल बंद कर रही है, जबकि समाजवादी सरकार में शिक्षा और सिंचाई दोनों नि:शुल्क थीं। उन्होने कहा “हमारे समय में टेल तक पानी पहुंचता था, अब कमीशनखोरी का बोलबाला है। गुजरात से ठेकेदार आते हैं और भ्रष्टाचार करके पुल गिराते हैं।”

तहसील, थानों और बिजली विभाग में भ्रष्टाचार पर भी शिवपाल ने तीखा हमला बोला और कार्यकर्ताओं से कहा कि “भ्रष्टाचारियों के नाम लिख लो, तारीख लिख लो, समय आएगा तो सबका हिसाब होगा।” कार्यकर्ताओं से 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि “अपने-अपने पोलिंग बूथ की वोटर लिस्ट जांचो, वोट न कटे, इसका ध्यान रखो। पार्टी की ओर से भेजे गए प्रपत्रों को देखो और जिम्मेदारी से कार्य करो।” इस मौके पर कार्यक्रम में उदय भान सिंह यादव पीडीए पंचायत प्रभारी, इटावा, जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य, महामंत्री वीरू भदौरिया, डॉ. अरविंद यादव कार्यक्रम संयोजक व जिला पंचायत सदस्य, महिला कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups