बिहार से मध्य प्रदेश तक दुर्घटनाओं से भरी सप्ताह की शुरुआत! कहीं करंट लगने से मौत, तो कहीं बस पलटी; पढ़िए छः अलग- अलग दुर्घटनाएं

Mon, Jun 30 , 2025, 01:49 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

नरसिहंपुर: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा तहसील (Gadarwara tehsil) के एक स्कूल के छात्रावास में एक छात्र की करंट लगने से मौत (died due to electric shock) हो गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक छात्र हाॅस्टल में रह कर 11वीं कक्षा की पढाई कर रहा था। कल रात हाॅस्टल के कमरें में एक वायर से करंट लगने से साईखेडा के अमोदा गांव का रहने वाले छात्र की मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंच कर प्रशासनिक अमला जानकारी जुटाने में लगा हुआ है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कुएं से पिता-पुत्र का शव बरामद, हत्या की आशंका
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र (Pichore police station area) के कछुआ गांव के जंगल में स्थित एक कुएं से पिता-पुत्र का शव बरामद किया गया है। दोनों पिछले तीन दिनों से लापता बताए गए हैं। आशंका जतायी जा रही है कि उनकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने मृतकों के नाम हरगोविंद (50) एवं उसका पुत्र पुष्पेंद्र (24) बताए हैं। मृतकों के परिजनों का कहना है कि उनका उनके ही रिश्तेदार ज्ञानचंद शीतल चंद एवं चिंटू आदि से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था जिसके चलते पिता पुत्र की हत्या की गई है। पिता पुत्र अपने खेत से शुक्रवार से लापता थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सारण : बस के पलटने से 20 से अधिक यात्री घायल
 बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil police station area) में सोमवार को बस के पलट जाने से 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बनियापुर से एक यात्री बस सवारी लेकर जिला मुख्यालय आ रही थी। इस दौरान एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के दौरान चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण बस एक गढ्ढे में पलट गई। सूत्रों ने बताया कि इस घटना में 20 से अधिक यात्री घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त करने के साथ ही इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

पन्ना के बृहस्पति कुंड जलप्रपात में तीन युवक बहे, तलाश जारी
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के पन्ना-पहाड़ीखेरा मार्ग के निकट स्थित सुप्रसिद्ध जलप्रपात बृहस्पति कुंड में तीन युवक तेज बहाव में बह गए जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल दोपहर हुए इस हादसे की खबर मिलने के बाद लापता युवकों की तलाश पन्ना जिले की बृजपुर थाना पुलिस और सतना जिले की बरौंधा थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कल रात हो जाने के कारण सर्च अभियान रोक दिया गया था, जिसे आज सुबह फिर शुरू किया गया है।

बारिश के मौसम में यह जलप्रपात बेहद खतरनाक हो जाता है। बाघिन नदी का पानी सैकड़ो फीट गहरे कुंड में गिरता है, जिसका प्रवाह अत्यधिक तेज रहता है। बारिश के मौसम में इस कुंड के निकट जाने पर प्रशासन द्वारा रोक लगाई गई है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग यहां के अद्भुत नजारे को देखने न सिर्फ पहुंचते हैं, अपितु नीचे कुंड में उतरकर नहाते भी हैं। ऐसी स्थिति में इस तरह के हादसे घटित होते हैं। पूर्व में भी बृहस्पति कुंड जलप्रपात में कई घटनाएं हो चुकी हैं।

सारण : बस के पलटने से 20 से अधिक यात्री घायल
बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सोमवार को बस के पलट जाने से 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बनियापुर से एक यात्री बस सवारी लेकर जिला मुख्यालय आ रही थी। इस दौरान एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के दौरान चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण बस एक गढ्ढे में पलट गई। सूत्रों ने बताया कि इस घटना में 20 से अधिक यात्री घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त करने के साथ ही इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

करंट लगने से दो की मौत, एक घायल
मध्यप्रदेश के सतना जिले के धारकुंडी थाना क्षेत्र के अमिरती गांव में करंट लगने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल दोपहर खेत की कंटीली लोहे की तार के बाड मे अज्ञात वजह से करंट उतर आया। वहीं खेलते हुए हरिलाल (10) और हिमांशु (12) करंट के चपेट मे आ गये और उन दोनो की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्चा मोहन करंट से चिपके बच्चो को बचाने के प्रयास मे घायल हो गया।

तेलंगाना में रसायन फैक्टरी में विस्फोट में 12 लोग घायल
तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पशमिलाराम औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार तड़के एक रसायन फैक्टरी में अचानक शक्तिशाली विस्फोट होने से करीब 12 लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। पुलिस के अनुसार यह विस्फोट आज तड़के सिगाची केमिकल इंडस्ट्री में हुआ, देखते ही देखते भीषण आग लग गई और फैक्टरी के कुछ हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों को अभी विस्फोट के सही कारण का पता नहीं चल पाया है और आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups