नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देशवासियों से पेड़ (tree) लगाने का आह्वान करते हुए कहा है कि यह आने वाली पीढ़ियों को बचाने के लिये है।
श्री मोदी ने रविवार को आकाशवाणी (Oracle) पर अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात की 123 कड़ी में राष्ट्र को संबोधित करते हुए कि पर्यावरण (Environment) बचाने में सब का योगदान धरती के लिए बड़ी ताकत बन रहा है। श्री मोदी ने पुणे के श्री रमेश खरमाले (Mr. Ramesh Kharmale) का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ दो महीनों में 70 खड्ड बना डाले। उन्होंने कई सारे छोटे तालाब बनाए और सैकड़ों पेड़ लगाए हैं। वह एक ऑक्सीजन पार्क भी बनवा रहे हैं। इससे पक्षी लौटने लगे हैं और वन्य जीवन को नई सांसें मिल रही हैं।
प्रधानमंत्री ने बताया कि गुजरात के अहमदाबाद शहर में यहाँ नगर निगम ने ‘ मिशन फार मिलियन ट्री' अभियान शुरू किया है। इसका लक्ष्य लाखों पेड़ लगाना है। इस अभियान के अंतर्गत ' सिंदूर वन’ बनाया जा रहा है। यह वन ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को समर्पित है। सिंदूर के पौधे उन बहादुरों की याद में लगाए जा रहे हैं, जिन्होंने देश के लिए सब कुछ समर्पित कर दिया।
श्री मोदी ने कहा कि ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत देश में करोड़ों पेड़ लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा,“आप भी अपने आपके गाँव या शहर में चल रहे ऐसे अभियान में जरूर हिस्सा लीजिए। पेड़ लगाइए, पानी बचाइए, धरती की सेवा कीजिए, क्योंकि जब हम प्रकृति को बचाते हैं, तो असल में हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित करते हैं।”
श्री मोदी ने महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजी नगर ज़िले की ग्राम पंचायत ‘पाटोदा’ का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वह गांव पूरी तरह से स्वच्छ है और ग्राम पंचायत ने कचरा प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था की है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, Jun 29 , 2025, 03:01 PM