नयी दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Delhi Chief Minister Rekha Gupta) ने पिछली सरकार को हर काम में दाम ढूंढने वाली सरकार करार देते हुए कहा कि दिल्ली की लाइफ लाईन डीटीसी (Delhi's lifeline DTC) बसों के परिचालन में हर स्तर पर घोटाले किये गये और घाटे में लाकर परिवहन व्यवस्था (transport system) को बर्बाद कर दिया था, जिसे अब पटरी पर लाने का काम किया जा रहा है। रेखा गुप्ता ने नरेला में बस टर्मिनल (bus terminal in Narela) का उद्घाटन करने के बाद आज कहा 'आज नरेला में 90 दिन में बने अत्याधुनिक बस टर्मिनल का उद्घाटन किया और 100 से ज्यादा नई देवी बसें दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित कीं। यह परियोजना सिर्फ एक नई सुविधा नहीं, बल्कि दिल्ली को बेहतर, सुरक्षित और समावेशी भविष्य की ओर ले जाने वाला मजबूत कदम है।'
उन्होंने कहा कि नरेला में चार हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में बने इस टर्मिनल में विशाल शेड, साफ-सुथरे टॉयलेट, आरओ जल संयंत्र, कैंटीन-पैंट्री, ईवी चार्जिंग स्टेशन जैसी मूलभूत सुविधाएं हैे। यात्री अब बेहतर अनुभव के साथ यात्रा करेंगे। नई देवी बसें यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के नए मानक स्थापित कर रही हैं। इनमें सीसीटीवी कैमरे, आपात पैनिक बटन, लाइव ट्रैकिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। इसके साथ ही, दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए ये बसें व्हीलचेयर-फ्रेंडली डिज़ाइन के साथ पूरी तरह सुलभ बनाई गई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज दिल्ली की सड़कों पर 2000 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें दौड़ रही हैं। हमारा संकल्प है कि 2027 तक राजधानी की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को पूरी तरह इलेक्ट्रिक बनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “विकसित दिल्ली” के विज़न को साकार करें। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के दौरान लगातार डीटीसी बसों को कम किया गया और टिकट समेत हर स्तर पर घोटाले किये गए एवं हजारों डीटीसी के हजारों कर्मचारियों को बेरोजगार कर पूरी परिवहन व्य्वस्था को बर्बाद कर दिया गया था।
श्रीमती गुप्ता ने कहा कि पहली बार काम करने वाली सरकार दिल्ली में आई है। आज जिस विभाग की परत हटाओ वहां घोटाले ही घोटाले ही नजर आते हैं। दिल्ली सरकार की कमान संभालते ही हमने परिवहन व्यवस्था से लेकर हर स्तर पर सुधार करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि चार महीने के छोटे से कार्यकाल में सरकार हर विषय और क्षेत्र में काम कर रही है। सरकार की नीति और नीयत पूरी तरह स्पष्ट है। हर एक के जीवन में सुधार हो ,और क्षेत्र में पारदर्शिता हो, यही हमारा लक्ष्य है। पिछली सरकार ने सड़कों पर जो गड्ढे छोड़े हैं उसे एक एक करके भरा जा रहा है। हमारी सरकार एक एक चीज जनता को समर्पित करने के लिए दिन रात काम कर रही है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Jun 27 , 2025, 04:29 PM