स्पेशल ऑप्स की कहानी सुनकर फिदा हो गये थे के के मेनन! आठ - एपिसोड के पहले सीज़न को बेहद सराहा गया था

Mon, Jun 23 , 2025, 11:35 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

मुंबई : बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता के के मेनन (Bollywood actor KK Menon) का कहना है कि वह शो 'स्पेशल ऑप्स (Special Ops)' की कहानी सुनकर फिदा हो गये थे। के के मेनन ने वर्ष 2020 में डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के शो (Disney Plus Hotstar's show) स्पेशल ऑप्स में काम किया था। नीरज पांडे निर्मित-निर्देशित इस शो में के के मेनन ने रॉ अधिकारी हिम्मत सिंह (RAW officer Himmat Singh) की भूमिका निभायी थी, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया। आठ - एपिसोड के पहले सीज़न को इसकी मनोरंजक कथा, दमदार निर्देशन और शक्तिशाली प्रदर्शनों के लिए सराहा गया था। इसके बाद 2021 में 'स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी' रिलीज हुई, जो एक स्पिन ऑफ की तरह थी।के के मेनन अब जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होने वाले स्पेशल ऑप्स 2 में हिम्मत सिंह की भूमिका दोहराते नजर आयेंगे। 

हिम्मत सिंह एक बार फिर डिजिटल खतरे से निपटने के लिए अपनी भरोसेमंद टीम को इकट्ठा करता है, दुश्मन की चालों का मुकाबला करने के लिए गुप्त रूप से काम करता है। के के मेनन ने हाल ही में स्पेशल ऑप्स सीरीज में काम करने के बारे में संवाद एजेंसी ‘यूनीवार्ता’ के साथ विशेष बातचीत में कहा कि जब उन्हें स्पेशल ऑप्स में नीरज पांडेय ने काम करने का प्रस्ताव दिया तो उन्होंने तुरंत हां कह दिया। उन्होंने कहा मुझे विश्वास था नीरज पांडे जो कुछ भी चीज बनायेंगे वह बेहद उम्दा होगी।जब मैंने स्पेशल ऑप्स की कहानी पढ़ी तो फिदा हो गया। उन्होंने बताया कि इस शो कहानी ने उन्हें बहुत प्रभावित किया और वह तुरंत इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहते थे।

के के मेनन ने कहा, जिस तरह से मैं आमतौर पर अपने सभी कामों के लिए करता हूँ, मैं स्क्रिप्ट से ही प्रेरणा लेता हूँ और साथ ही फिल्म के लेखकों और निर्देशक के साथ अपनी बातचीत से भी प्रेरणा लेता हूँ। यह मेरी पूरी प्रक्रिया रही है। यह महत्वपूर्ण है कि अभिनेता, निर्देशक की फिल्म में दिखाए जाने वाले दृष्टिकोण के भीतर रहे। मैं खुद को उसी के भीतर रखता हूं और फिर मैं जो कुछ भी मेरे लिए मायने रखता है उसकी गहराई और उंचाई का पता लगाता हूं।मैं अपने आप को निर्देशक के हवाले कर देता हूं। उन्होंने बताया कि नीरज पांडेय के साथ अब उनकी बांडिंग समय के साथ काफी मजबूत हो गयी है।

के के मेनन ने स्पेशल ऑप्स सीरीज में रॉ आफिसर का चुनौतीपूर्ण किरदार निभाया है। उन्होंने हिम्मत सिंह का किरदार निभाने की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मैंने स्क्रिप्ट पर अपने आप को सीमित रखा। नीरज पांडेय से इस बारे में बात की। स्क्रिप्ट पढ़कर अपने किरदार को तैयार किया। हम सभी ने मिलकर स्पेशल ऑप्स सीजन 2 को शिद्दत के साथ बनाया है। हिम्मत सिंह का किरदार निभाना एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए बहुत समृद्ध अनुभव था। जब हमने शुरुआत की थी, तब हमें अंदाजा नहीं था कि यह शो इतना आगे बढ़ेगा, लेकिन जब पहला सीजन आया और दर्शकों ने इतना प्यार दिया, तब हमें समझ आया कि ये एक लंबी उम्र वाला प्रोजेक्ट है। उम्मीद है कि दर्शकों को नया सीजन भी बेहद पसंद आने वाला है।इस बार स्पेशल ऑप्स की स्क्रिप्ट और भी ज्यादा दमदार है, जहां दर्शकों को हिम्मत सिंह का नया रूप देखने को मिलेगा।

 दर्शकों को काफी मजा आने वाला है। फ्राइडे स्टोरीटेलर्स निर्मित और नीरज पांडे रचित स्पेशल ऑप्स 2, में के के मेनन के साथ विनय पाठक, करण टैकर, ताहिर राज भसीन, सैयामी खेर, दिलीप ताहिल और प्रकाश राज भी अहम भूमिका में हैं। स्पेशल ऑप्स सीजन 2 की कहानी एआई के मिसयूज पर बनी हुई है, यह कितनी खतरनाक हो सकती है और कितना भयानक रूप ले सकती है, इसके बारे में स्पेशल ऑप्स 2 में विस्तार से जानकारी दी गई है। सीजन 2 के लिए भी दावा किया जा रहा है कि यह पिछले सीजन के मुकाबले और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इस बार हिम्मत सिंह की दुनिया को गहराई से दिखाया जाएगा और इस बार उसका बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है। यह सीरीज 11 जुलाई से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups