मुंबई : शूटिंग सेट (shooting set) पर एक्टर्स शूटिंग के दौरान एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं. अगर सेट पर बड़े-बड़े बच्चे हों, तो हर कोई एक्स्ट्रा केयर (extra care) करता है. छोटों को खुश रखना और उनसे काम करवाना एक टास्क होता है. लेकिन कई बार छोटों का ख्याल रखते-रखते वे बड़ों की नाक के नीचे आ जाते हैं. एक्ट्रेस रवीना टंडन (actress Raveena Tandon) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. रवीना को एक चाइल्ड आर्टिस्ट (child artist) की उल्टी अपने हाथों में लेनी पड़ी. 90 के दशक में बॉलीवुड में मशहूर हुईं रवीना ने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापनों से की थी.
जब वह 10वीं क्लास में पढ़ती थीं, तब उन्होंने मशहूर डायरेक्टर प्रहलाद कक्कड़ (director Prahlad Kakkar) के साथ टूथपेस्ट के विज्ञापन में काम किया था. इस विज्ञापन में उनके साथ चाइल्ड आर्टिस्ट आफताब शिवदासानी भी थे. तभी सेट पर एक मजेदार वाकया हुआ. रवीना जिस टूथपेस्ट के विज्ञापन में काम कर रही हैं, उसमें दिखाया गया कि एक छोटा लड़का (आफताब) ढेर सारी चॉकलेट खा रहा है. वो बार-बार कहता रहता है कि उसका टूथपेस्ट इतना असरदार है कि उसके दांतों को नुकसान नहीं पहुंचाता.
रवीना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सेट पर हुई पूरी घटना बताती हैं. रवीना ने बताया कि उस दिन प्रहलाद कक्कड़ ने 22-23 टेक लिए लेकिन उन्हें वो शॉट नहीं मिला जो वो चाहते थे. इस लंबी शूटिंग अवधि के दौरान आफताब की तबीयत खराब होने लगी. चॉकलेट खाने के बाद आफताब की तबीयत खराब हो गई. रवीना ने देखा कि आफताब लगातार अपना मुंह दूसरी तरफ घुमा रहा था. उसे उल्टी होने वाली थी. रवीना कहती हैं, "डायरेक्टर बहुत सख्त थे. उन्होंने सेट को ज़रा भी नुकसान नहीं होने दिया. एक भी बूँद सेट पर नहीं गिरनी चाहिए. पूरा सेट सफ़ेद रंग का था.
आफ़ताब उल्टी कर रहा था. सेट को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए मैंने तुरंत कोई डिब्बा या ऐसी कोई चीज़ ढूँढ़नी शुरू की जिसका इस्तेमाल किया जा सके. लेकिन मुझे कुछ नहीं मिला. मैंने अपना हाथ उसके सामने किया और उसने मेरे हाथ में उल्टी कर दी. मैं तुरंत हाथ धोने के लिए भागी." रवीना आज भी इस घटना को याद करके हंसती-हंसती लोटपोट हो जाती हैं. आफ़ताब बॉलीवुड के हैंडसम हीरो हैं. उन्होंने मिस्टर इंडिया, चालबाज़, शहंशाह, इंसानियत जैसी फ़िल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है. बाद में उन्होंने प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी अपना नाम बनाया.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Jun 17 , 2025, 04:11 PM