चंडीगढ़। पंजाब के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डाॅ बलबीर सिंह (Dr Balbir Singh) ने आज 46 अत्याधुनिक एम्बुलेंसों को हरी झंडी देकर रवाना किया जो राज्य भर में एमरजेंसी डाक्टरी सेवाओं का और विस्तार करेंगी। नयी एम्बुलेंस शामिल करने से पंजाब के एमरजेंसी एम्बुलेंस बेड़े (Emergency Medical Services) की संख्या 371 हो गयी है। इन नयी शामिल की एम्बुलेंस में सात ‘चाइल्ड मेमोरियल एम्बुलेंस’ भी शामिल हैं, जो इस साल सात मई को समाना (Patiala) में घटित सड़क हादसे में दुखदायी तौर पर अपनी जान गंवाने वाले बच्चों की याद को समर्पित हैं। अत्याधुनिक मेडिकल उपकरणों के साथ लैस यह एम्बुलेंस क्षेत्र में एमरजेंसी रिस्पांस को मज़बूत करते हुए उन बच्चों को श्रद्धांजलि के तौर पर काम करेंगी।
डाॅ सिंह ने बताया कि सभी नयी शामिल की गयीं एम्बुलेंस अत्याधुनिक चिकित्सीय उपकरणों के साथ लैस हैं, जिनमें आक्सीजन और ऐंबू-बैग, जीवन-रक्षक दवायें और तुरंत रिस्पांस को यकीनी बनाने के लिए जीपीएस- आधारित ट्रैकिंग सिस्टम शामिल है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में एम्बुलेंस सेवा पीड़ितों तक 15 मिनट और ग्रामीण क्षेत्रों में 20 मिनट में पहुँच रही है, जोकि देश में सबसे बेहतर और अंतरराष्ट्रीय मापदण्डों के मुताबिक है। उन्होंने कहा, “ हमारा लक्ष्य रिस्पांस समय को 10 मिनट तक घटाना और यह यकीनी बनाना है कि गंभीर देखभाल सेवा गोल्डन ऑवर के अंदर मरीजों तक पहुंचे। ”
उल्लेखनीय है कि ‘108 एम्बुलेंस सेवा’ जो पंजाब का सबसे भरोसेमन्द इमरजेंसी रिस्पांस नेटवर्क है, जिसने 2011 में अपनी शुरुआत से लेकर अब तक 30 लाख से अधिक नागरिकों को सेवाओं दी हैं और हादसों, दिल की बीमारियों सम्बन्धी आपात स्थितियों, माताओं की स्वास्थ्य समस्याओं और हादसों (Health Problems and Accidents) के दौरान गंभीर देखभाल प्रदान की है। डाॅ बलबीर सिंह ने कहा, “ 108 सेवा हमारी एमरजेंसी स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली की रीढ़ की हड्डी है। इन नयी एम्बुलेंसों से हम यह यकीनी बना रहे हैं कि हर जरूरतमंद तक सेवायें पहुंचायीं जायें। ”
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Jun 13 , 2025, 08:13 PM