नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) न सिर्फ अपना वर्तमान कार्यकाल पूरा करेंगे, बल्कि अगले आम चुनाव में भी सफलता के साथ सरकार का नेतृत्व करेंगे।
श्री नड्डा केंद्र में श्री मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सोमवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक विशेष संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि श्री मोदी के कार्यकाल को लेकर विपक्षी दलों की ओर से बेबुनियाद बातें की जाती हैं।
इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन में गिरावट को लेकर केंद्र सरकार की स्थिरता पर उठाये गये सवाल का जवाब देते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) सरकार मजबूत है। उन्होंने दावा किया कि श्री मोदी न केवल अपना यह कार्यकाल को पूरा करेंगे बल्कि अगला कार्यकाल (2029 के आम चुनाव के बाद) भी पूरा करेंगे। ”
इस दौरान, उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और पिछले साल हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों (Maharashtra Assembly elections) को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हालिया बयानों पर उन्हें आड़े हाथ लेते हुये कहा, “ वह बेबुनियाद सवाल पूछकर गैर-जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं, भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे। ”
संवाददाता सम्मेलन में सूचना एवं प्रसारण तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, भाजपा के महासचिव अरुण सिंह, सुनील बंसल और भाजपा की राष्ट्रीय मीडिया टीम के प्रमुख एवं सांसद अनिल बलूनी भी उपस्थित थे।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Jun 09 , 2025, 06:16 PM