कटरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कटरा में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) ने आत्मनिर्भर भारत की ताकत दिखाई है और इससे दुनिया में भारत के रक्षा-पारिस्थितिकी तंत्र की दुनिया भर में चर्चा हो रही है।
श्री मोदी ने कहा कि देश की रक्षा प्रणाली की इस शोहरत के पीछे एक कारण भारतीय सेनाओं का भारत में विकसित की गयी हथियार और प्रतिरक्षा प्रणालियों पर भरोसा है। उन्होंने भारत की सेनाओं की तरह देश के नागरिकों को भी ‘मेक इन इंडिया’ पर भरोसा करने का आह्वान किया। श्री मोदी जम्मू-कश्मीर में विकास की 46 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद यहां एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद को भारत के खिलाफ हथियार बनाने वाले पाकिस्तान के विरुद्ध छह जून की रात शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर ने “आत्मनिर्भर भारत की ताकत दिखायी है आज दुनिया भारत के डिफेंस इकोसिस्टम की चर्चा कर रही है। और इसके पीछे एक ही कारण है, हमारी सेनाओं का ‘मेक इन इंडिया’ पर भरोसा।”श्री मोदी ने कहा कि सेनाओं ने जो कर दिखाया, अब वही हर भारतवासी को दोहराना है।
उन्होंने कहा कि पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला इंसानियत और कश्मीरियत पर हमला था। यह पाकिस्तान की बड़ी साजिश थी जो कश्मीर में तेजी से बढ़ रहे पर्यटन और आर्थिक विकास को रोकना चाहता था। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास के वेग को रुकने नहीं दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ा रही है और इसका एक अहम जरिया पर्यटन उद्योग है। पर्यटन से रोजगार मिलता है यह लोगों को जोड़ता है। उन्होंने कहा, “...लेकिन दुर्भाग्य से हमारे पड़ोस का देश, मानवता का विरोधी, मेलजोल का विरोधी, टूरिज्म (पर्यटन) का विरोधी, इतना ही नहीं वो ऐसा देश है, गरीब की रोज़ी-रोटी का भी विरोधी है। 22 अप्रैल को पहलगाम में जो कुछ हुआ, वो इसी का उदाहरण है।”
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने पहलगाम में इन्सानियत और कश्मीरियत, दोनों पर वार किया। उसका इरादा भारत में दंगे कराने का था। उसका इरादा कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई को रोकना था। इसलिए पाकिस्तान ने पर्यटकों पर हमला किया। वो पर्यटन, जो बीते चार-पांच साल में लगातार बढ़ रहा था, हर साल यहां रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक आ रहे थे। जिस पर्यटन से, जम्मू-कश्मीर के गरीबों के घर चलते हैं, उसको पाकिस्तान ने निशाना बनाया।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की साजिश कश्मीर में रोजगार के एक बड़े स्रोत को तबाह करने की थी।
प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले में नौजवान आदिल की हत्या का भी उल्लेख किया और कहा कि आदिल वहां मेहनत-मजदूरी करने गया था। आतंकियों ने उस आदिल को भी मार दिया।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की इस साजिश के खिलाफ जिस प्रकार जम्मू-कश्मीर के लोग उठ खड़े हुए हैं, जम्मू-कश्मीर की आवाम ने इस बार जो ताकत दिखाई है, ये सिर्फ पाकिस्तान नहीं, दुनियाभर की आतंकवादी मानसिकता को, जम्मू-कश्मीर के लोगों ने कड़ा संदेश दिया है।
श्री मोदी ने कहा, “बरसों तक आतंक सहने के बाद जैसे जम्मू-कश्मीर ने इतनी बर्बादी देखी थी कि जम्मू कश्मीर के लोगों ने सपने देखना ही छोड़ दिया था, आतंकवाद को ही अपना भाग्य मान लिया था। जम्मू-कश्मीर को इस स्थिति से निकालना जरूरी था, और हमने ये करके दिखाया है। आज जम्मू-कश्मीर का नौजवान नए सपने भी देख रहा है और उन्हें पूरे भी कर रहा है। ”
उन्होंने कहा कि विकास का जो वातावरण जम्मू-कश्मीर में बना था, वो पहलगाम के हमले से डिगने वाला नहीं है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गत 06 मई की वो रात, पाकिस्तान के आतंकियों पर कयामत बरसी थी। अब पाकिस्तान कभी भी ऑपरेशन सिंदूर का नाम सुनेगा, तो उसे अपनी शर्मनाक शिकस्त याद आएगी।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी फौज और आतंकियों ने कभी सोचा भी नहीं था कि भारत, पाकिस्तान में सैंकड़ों किलोमीटर अंदर जाकर के आतंकवादियों पर इस तरह वार करेगा। बरसों की मेहनत से उन्होंने आतंक की जो इमारतें बनाईं थीं, वो कुछ मिनटों में ही खंडहर में बदल गईं हैं।
श्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया था, और उसने अपना गुस्सा जम्मू के, पूंछ के, दूसरे जिलों के लोगों पर भी निकाला। पूरी दुनिया ने देखा कि पाकिस्तान ने कैसे यहां घर उजाड़े, बच्चों पर गोले फेंके, स्कूल-अस्पताल तबाह किए, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारों पर शेलिंग की। प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने पाकिस्तान के हमलों का मुकाबला किया, वो हर देशवासी ने देखा है। इसलिए उनके साथ हर देशवासी पूरी शक्ति से खड़ा है।
उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में भारत एक बड़ा रक्षा निर्यातक बना है। अब हमारा लक्ष्य है कि भारत दुनिया के शीर्ष निर्यातकों में गिना जाए। इस लक्ष्य की ओर हम जितना तेजी से बढ़ेंगे, उतनी ही तेजी से भारत में रोजगार के लाखों नए अवसर पैदा होंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा, “इस साल के बजट में हमने मिशन मैन्युफैक्चरिंग की घोषणा की है। इस मिशन के तहत सरकार मैन्युफैक्चरिंग को नई उड़ान देने का काम कर रही है। मैं जम्मू-कश्मीर के युवाओं से कहूंगा, आइए, इस मिशन का हिस्सा बनिए।”
सभा में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा , मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला , केंद्रीय मंत्रिमंडल के मेरे सहयोगी अश्विनी वैष्णव , केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और वी सोमन्ना जी, जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री सुरेंद्र कुमार, विधानसभा में नेता विपक्ष सुनील और अन्य गणमान्य व्यक्त उपस्थित थे।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Jun 06 , 2025, 09:48 PM