कुशीनगर: कुशीनगर एअरपोर्ट के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इण्डिया (Airport Authority of India) ने देश के विभिन्न 13 एयरपोर्ट से अंतराष्ट्रीय उड़ान को लेकर प्रोत्साहन योजना पर मुहर लगा दी है। इस योजना के तहत नये अंतराष्ट्रीय मार्ग पर परिचालन करने वाली एयरलाइन्स के लिए लैंडिंग और संग्रह शुल्क सहित अन्य सुविधाओं में छूट प्रदान की जाएगी। इन 13 एयरपोर्ट में कुशीनगर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी शामिल है। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है। जिसका रनवे प्रदेश के सभी अंतराष्ट्रीय रनवे से सबसे लंबा है। इस एयरपोर्ट से करीब डेढ़ वर्ष से घरेलू उड़ान बंद है। डेढ़ वर्ष के भीतर डीभीओआर सिस्टम पूर्ण रूप से इंस्टॉल कर दिया गया है। तो वहीं आईएलएस का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
हवाई अड्डा के प्रभारी निदेशक प्राणेश कुमार राय ने बुधवार को बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा प्रोत्साहन योजना के तहत कुशीनगर एयरपोर्ट को शामिल करने से उड़ान व लैंडिंग के लिए संभावनाएं बढ़ेंगी। इस योजना के तहत लैंडिंग व संग्रह शुल्क के अलावा अन्य कई तरह के शुल्क को माफ किया गया है। एयरलाइंस कंपनियों के लिए छूट का प्राविधान किए जाने से तमाम कंपनियां अब यहां से उड़ान को उत्सुक होंगी। विभिन्न कंपनियों ने एएआई से इसे लेकर पिछले दिनों डिमांड भी रखी थी।
प्रोत्साहन योजना में इन एयरपोर्ट को किया गया शामिल एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने प्रोत्साहन योजना जिसके तहत लैंडिंग व संग्रह शुल्क के अलावे अन्य शुल्क को माफ किया गया है। जिसमे देश के 13 एयरपोर्ट को लिया गया है। उसमें कुशीनगर के अलावा पटना, श्रीनगर, पोर्ट ब्लेयर, अगरतला, इंफ़ाल, बड़ोदरा, भोपाल, राजकोट, गया, औरंगाबाद, तिरुपति, अयोध्या को शामिल किया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने प्रोत्साहन योजना के तहत कुशीनगर एयरपोर्ट को शामिल किया है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Jun 05 , 2025, 08:41 AM